scriptशोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने का फैसला लेना भारत का हक | Shoaib Akhtar condemned the Pulwama attack | Patrika News
क्रिकेट

शोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने का फैसला लेना भारत का हक

– अख्तर ने कहा कि बीसीसीआई हमेशा ही पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के पक्ष में रही- शोएब ने कहा कि बतौर खिलाड़ी वह राजनीति से दूर हैं- कहा, देशवासी होने के नाते वह पाकिस्तान के पीएम के साथ हैं

Feb 22, 2019 / 11:05 am

Mohit Saxena

akhtar

शोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने का फैसला लेना भारत का हक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने कहा कि भारत सरकार इस पर फैसला ले सकती है कि उन्हें वर्ल्ड कप में पाक की टीम से खेलना है या नहीं। हालांकि,अख्तर ने यह भी कहा कि बीसीसीआई हमेशा ही पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के पक्ष में रही है। पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह हमले की निंदा करते हैं।
इमरान खान का किया समर्थन

हाल ही में पाकिस्तान पीएम इमरान खान के दिए बयान से सहमति जताते हुए अख्तर ने कहा कि बतौर खिलाड़ी वह राजनीति से दूर हैं। मगर एक देशवासी होने के नाते वह पाकिस्तान के पीएम के साथ हैं। उन्होंने कहा कि खेल और राजनीति एक साथ नहीं होनी चाहिए। हमले में जिनकी जानें गई हैं, उसके जिम्मेवारों की वह भी निंदा करते हैं।
भारत के फैसले पर कुछ कहने का अधिकार नहीं

अख्तर ने पाकिस्तान के बॉयकॉट के विवाद पर कहा कि भारत को इस पर फैसला लेने का हक है। उनके देश पर हमला हुआ है और वह कोई भी फैसला लेने के लिए आजाद हैं। इस पर वे कोई बहस नहीं करेंगे। बता दें कि हरभजन सिंह, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच का बॉयकॉट किया जाना चाहिए।

Home / Sports / Cricket News / शोएब अख्तर ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने का फैसला लेना भारत का हक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो