script6 मैच 1233 रन और 6 शतक, 2023 में जमकर बोल रहा है टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला | Shubhman Gill Virat kohli rohit sharma scoring runs before world cup 2023 | Patrika News

6 मैच 1233 रन और 6 शतक, 2023 में जमकर बोल रहा है टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 10:49:18 am

Submitted by:

Siddharth Rai

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मिलकर अबतक खेले गए 6 मैचों में 1233 रन ठोके हैं और इस दौरान छह शतक भी लगाए हैं। टॉप ऑर्डर का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

308.jpg

इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है। अबतक इस साल भारत ने दो वनडे सीरीज खेली हैं और दोनों में ही विरोधी टीम को क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर साल की पहली दो सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर है। टीम का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है और जमकर रन बना रहा है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मिलकर अबतक खेले गए 6 मैचों में 1233 रन ठोके हैं और इस दौरान छह शतक भी लगाए हैं। टॉप ऑर्डर का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। इस साल अबतक शुभमन गिल ने 6 मैचों में 113 के औसत से 567 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाय है। गिल ने एक दोहरा शतक भी लगाया है।

वहीं लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने इस साल जोरदार आपसी करते हुए 6 मैच में 54 के औसत से 328 रन बनये हैं। रोहित ने इस दौरान 1 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली के लिए यह साल कमबैक एयर रहा है। पिछले तीन साल से शतक के लिए तरस रहे कोहली एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। कोहली ने 6 मैच में 67 के औसत से 338 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं।

इसके अलावा भारत ने इन 6 मैचों में चार बार 300 से ज्यड़ा का स्कोर बनाया है। खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन की जगह गिल को टीम में मौका मिला है और जिस हिसाब से वे प्रदर्शन कर रहे हैं उनका वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है। शुभमन गिल ने वनडे की पिछली 18 पारियों में 86 की औसत से 1204 रन बनाए हैं। जिसमें 6 अर्धशतक, 4 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है, इसके अलावा गिल कई बार अर्धशतक के नजदीक पहुंचकर आउट हो गए। खास बात यह है कि इन 18 पारियों में शुभमन गिल केवल एक बार 3 रन पर आउट हुए, बाकि उन्होंने हर मैच में 20 रनों से ज्यादा की पारी खेली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो