क्रिकेट

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बताया समय, कब करेगी Team India मैदान पर वापसी

कोरोना ब्रेक के बाद विश्व क्रिकेट की वापसी ENG vs WI के बीच आठ जुलाई से होने जा रही है। ऐसे में भारतीय प्रशंसक इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि Team India कब मैदान पर वापसी करेगी।

Jun 28, 2020 / 07:26 pm

Mazkoor

Ganguly told team India can do outdoor training in August

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) से लौटने के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर है। तकरीबन चार महीने पहले मार्च महीने में टीम इंडिया कीवी दौरे से लौटी थी और अब भी कम से कम दो महीने तक वह अभ्यास सत्र से भी दूर रहेगी। यह बातें एक टीवी चैनल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने खुद कही। गांगुली ने कहा कि यह खुद उन्होंने सुनिश्चित किया है कि टीम इंडिया अगस्त से पहले अभ्यास के लिए मैदान में न उतरे।

Aakash Chopra ने क्रिकेट में नेपोटिज्‍म पर की बात, Arjun Tendulkar और Rohan Gavaskar का दिया उदाहरण

अगस्त के पहले कोई उम्मीद नहीं

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कैम्प अगस्त से पहले लगने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके बाद ऐसा किया जा सकता है। बता दें कि कोरोना ब्रेक के बाद विश्व क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच आठ जुलाई से पहले टेस्ट के शुरू होते ही हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया कब मैदान पर उतरेगी यह जानने के लिए भारतीय प्रशंसक उत्सुक हैं।

मैच फिट होने में लगेगा कम से कम 21 दिन

टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे समय से घर पर बैठे हैं। क्रिकेट के जानकारों और कोच का मानना है कि उन्हें मैच फिट होने में आउटडोर ट्रेनिंग (Outdoor Training) शुरू होने के बाद कम से कम 21 दिन लगेंगे। ज्यादा जल्दबाजी करने पर उन्हें चोट लगने की संभावना रहेगी। इसके अलावा उन्हें मैच में उतरने से पहले अभ्यास मैच खेलकर लय भी हासिल करनी पड़ेगी।

सामने आया Virat Kohli के नंबर एक बनने का राज, Hardik Pandya ने सबके सामने ओपन कर दिया सीक्रेट

दो विदेशी दौरा हो चुका है रद्द

मार्च में दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत आई थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण उसे स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में उतरना था। फिर जून में भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरा (Sri Lanka Tour) पर जाना था। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे की टीम के साथ टी-20 सीरीज खेलने जाना था। बोर्ड ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर इन सब टूर्नामेंट और सीरीज को स्थगित कर रखा है।

Home / Sports / Cricket News / BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बताया समय, कब करेगी Team India मैदान पर वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.