scriptSRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ट्रेवीस हेड को मौका मिला | Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2024: Hardik Pandya won the toss chose to bowl first | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ट्रेवीस हेड को मौका मिला

SRH vs MI, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए टीम ने एक बदलाव किया है। ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को मौका दिया गया है। वहीं हैदराबाद ने दो बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेवीस हेड को मौका मिला है। उनकी जगह मार्को यानसेन को बाहर किया गया है।

नई दिल्लीMar 27, 2024 / 07:05 pm

Siddharth Rai

sun_vs_mi.jpg

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 8वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को मौका दिया गया है। मफाका आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। वहीं हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेवीस हेड को मौका मिला है। उन्हें ऑलराउंडर मार्को यानसेन की जगह टीम में शामिल किया गया है। जबकि टी नटराजन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जयदेव उनादट को मौका मिला है।

दोनों टीमों को लीग के पहले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की शुरुआत हमेशा की तरह अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले मुक़ाबले में चार रन से हराया था।

मुंबई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले दो मुकाबले मुंबई ने जीते हैं और यह टीम लगातार तीन जीत यानी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। पिछले सीजन मुंबई ने हैदराबाद को दोनों मैचों में हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चाला, जसप्रीत बुमराह।

Home / Sports / Cricket News / SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ट्रेवीस हेड को मौका मिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो