scriptT20 World Cup 2024: अमेरिका में नहीं हैं प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त इंतजाम, न्यूयॉर्क में मिलने वाली सुविधाओं से नाराज द्रविड़-रोहित | T20 World Cup 2024: Rahul dravid and Rohit sharma unhappy with average training facilities in USA | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: अमेरिका में नहीं हैं प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त इंतजाम, न्यूयॉर्क में मिलने वाली सुविधाओं से नाराज द्रविड़-रोहित

भारतीय टीम मैनेजमेंट अमेरिका में मिलने वाली सुविधाओं से खुश नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क में सुविधाओं की कमी से परेशान हैं।

नई दिल्लीMay 31, 2024 / 03:16 pm

Siddharth Rai

Indian cricket team, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम 5 जून से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट अमेरिका में मिलने वाली सुविधाओं से खुश नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क में सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद बोर्ड ने इसकी शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से की है। यहां ट्रेनिंग की सुविधाओं में कमी के साथ-साथ उनके खाने-पीने के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

टीम को नासाउ काउंटी के गार्डन सिटी विलेज में ठहराया गया है। वहीं टीम कैंटिएग पार्क में प्रैक्टिस कर रही है। भारत अपना पहला मुक़ाबला आयरलैंड से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। भारत को ग्रुप स्टेज के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क में खेलने हैं। आयरलैंड, पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका के खिलाफ यहां मैच खेलेगा। इसके बाद टीम चौथे और अंतिम ग्रुप मैच के लिए फ्लोरिडा रवाना होगी। फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ भिड़ना है। फिर वेस्टइंडीज में सुपर 8 के मैच खेलेगी।

भारतीय टीम का शेड्यूल (सभी मुक़ाबले भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से)
5 जून – VS आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम –
बल्लेबाज –
 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
विकेट कीपर – संजू सैमसन और ऋषभ पंत
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: अमेरिका में नहीं हैं प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त इंतजाम, न्यूयॉर्क में मिलने वाली सुविधाओं से नाराज द्रविड़-रोहित

ट्रेंडिंग वीडियो