1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी की अध्यक्षता में BJP मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू 

New Delhi: पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पीएम मोदी का स्वागत करने के साथ हुआ।

2 min read
Google source verification

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

JP नड्डा ने PM मोदी का किया स्वागत

पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पीएम मोदी का स्वागत करने के साथ हुआ। इस बैठक में मुख्यमंत्री अपने-अपने सरकार द्वारा राज्य में किए गए कामों की जानकारी देंगे। लेकिन, बताया जा रहा है कि भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल ही में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की राज्य में प्रगति, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सफल और लोकप्रिय जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही पार्टी संगठन को भी मजबूत बनाने पर चर्चा हो सकती है।

बैठक का मुख्य फोकस सुशासन और जनकल्याण ही रहने वाला है। जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां सरकार और संगठन के बीच समन्वय और बेहतर तालमेल स्थापित करने पर भी चर्चा हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कितना उतारा जा सका है, बैठक में इसकी समीक्षा भी हो सकती है और अगर उसमें कुछ बदलाव का सुझाव आता है तो मोदी सरकार भविष्य में उस पर भी विचार कर सकती है।

बैठक में रखा जाएगा फीडबैक

लाभार्थियों की संख्या और उनके फीडबैक को भी बैठक में रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री अपनी-अपनी राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सफल और लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी भी बैठक में देंगे ताकि पार्टी के अन्य मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में भी इसे लागू कर सकें। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष सहित अन्य कई नेता एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद हैं।

ये नेता हो रहे शामिल

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद हैं।

इस दो दिवसीय बैठक में चर्चा के लिए दो सत्र रखे गए हैं। बैठक में भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई को होगी सुनवाई