scriptटीम इंडिया के धुरंधर विराट हुए पास तो युवराज हुए फेल, जानिए और भी | team india players power performance in t20 world cup 2016 | Patrika News
Uncategorized

टीम इंडिया के धुरंधर विराट हुए पास तो युवराज हुए फेल, जानिए और भी

टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में हुए टीम इंडिया के एग्जाम में विराट कोहली तो पास हो गए लेकिन ऑलराउंडर युवराज सिंह फेल हो गए

Apr 05, 2016 / 09:33 pm

भूप सिंह

Team india

Team india

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में हुए टीम इंडिया के एग्जाम में विराट कोहली तो पास हो गए लेकिन ऑलराउंडर युवराज सिंह फेल हो गए। विराट कोहली 5 मैचों में 273 रन बनाकर बेस्ट परफॉर्मर रहे। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। उन्होंने अकेले अपने दम पर टीम को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जितवाया। इसमें बैंटिंग के लिए पासिंग मार्क्स 40 या उससे अधिक एवरेज है, जबकि बॉलिंग में पास होने के लिए 7 या उससे कम की इकोनॉमी रेट होना चाहिए। जानिए टीम इंडिया के खिलाडिय़ों में कौन हुआ पास कौन हुआ फेल...

ये हुए बल्लेबाजी में पास

विराट कोहली
विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। विराट ने 136 के एवरेज से 273 रन बनाए, जिसमें 3 शानदार हाफ सेन्चुरी शामिल हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 और वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। इससे पहले 2014 में हुए टी 20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाकर विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। 

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी
टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली के बाद सबसे सफलतम बल्लेबाज कप्तान धोनी रहे। उन्होंने 5 मैचों में 89 की एवरेज से 89 रन बनाए।

अजिंक्या रहाणे
पहले 4 मैचों में बाहर रहे रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मौका मिला। इस मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 1 मैच में 40 की एवरेज से 40 रन बनाए।

ये हुए बल्लेबाजी में फेल

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से टी 20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें थे लेकिन वो खरा नहीं उतर सके। उन्होंने 5 मैचों में 17.60 की एवरेज से 88 रन बनाए। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 43 रन रहा था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

युवराज सिंह
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह पर दुनिया की नजरें टिकी थी, लेकिन उन्होंने बेहद निराश किया। उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में बैट-बॉल दोनों से कुछ खास नहीं किया। युवराज ने 13 की एवरेज से 52 रन बनाए। जबकि 19 रन देकर 1 विकेट ही ले सके।

सुरेश रैना
टी 20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी टी 20 वर्ल्ड में अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को बेहद निराश किया। रैना ने 5 मैचों की 4 पारियों में 10.25 की एवरेज से 41 रन बनाए।

शिखर धवन
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से जाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने खासा निराश किया। उन्होंने 4 मैचों में 10.75 की एवरेज से 43 रन बनाए।

रवीन्द्र जडेजा
टी 20 वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा को सिर्फ एक ही मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और फ्लॉप रहे। उन्होंने 6 की एवरेज से 12 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या
ऑस्ट्रेलिया में खेली टी 20 सीरीज और फिर टी 20 एशिया कप में धांसू प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी 20 वर्ल्ड में गेंद और बल्ले दोनों से फेल साबित हुए।

ये हुए गेंदबाजी में पास

आशीष नेहरा
टीम के मुख्य गेंदबाज आशीष नेहरा ने सभी मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए हर मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 6 की इकोनॉमी से 113 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

सुरेश रैना
रैना ने गेंदबाजी में 5 मैचों की 4 पारियों में 5 की इकोनॉमी से 29 रन देकर 3 विकेट झटके।

रवीन्द्र जडेजा
जडेजा ने गेंदबाजी में 5 मैचों की 5 पारियों में 7 की इकोनॉमी से 136 रन देकर 4 विकेट झटके।

ये हुए फेल

हार्दिक पांड्या
ऑस्ट्रेलिया में खेली टी 20 सीरीज और फिर टी 20 एशिया कप में धांसू प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी 20 वर्ल्ड में 5 मैचों की 5 पारियों में 10 की इकोनॉमी रेट से 143 रन देकर 5 विकेट ही ले पाए।

जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज बुहराह ने पिछली दो टी 20 टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप में वह बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 8 की इकोनॉमी से 153 रन लुटाकर 4 विकेट लिए।

आर अश्विन
प्रमुख भारतीय स्पिनर आर अश्विन तो दोनों डिपार्टमेंट में फेल रहे। ना वो बॉलिंग में कोई करिश्मा दिखा पाए और ना ही बैटिंग में। आर अश्विन 5 मैचों की 5 पारियों में 8 इकोनॉमी से 115 रन लुटाकर 4 विकेट ही ले सके।

Home / Uncategorized / टीम इंडिया के धुरंधर विराट हुए पास तो युवराज हुए फेल, जानिए और भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो