script‘पूरी दुनिया में 4000 से ज्यादा टाइगर हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ सिर्फ एक है; जानें रॉस टेलर ने ऐसा क्यों कहा | There Are Almost 4000 Tigers In The Wild, But There's Only One Rahul Dravid says Ross Taylor | Patrika News
क्रिकेट

‘पूरी दुनिया में 4000 से ज्यादा टाइगर हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ सिर्फ एक है; जानें रॉस टेलर ने ऐसा क्यों कहा

आईपीएल 2011 में टेलर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। तब टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे और उपकप्तान राहुल द्रविड़। अपनी किताब में इन दो दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अनुभव टेलर ने लिखा है। टेलर ने बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है और उनके लिए सार्वजनिक जगहों पर जाना कितना मुश्किल होता है।

नई दिल्लीAug 14, 2022 / 01:22 pm

Siddharth Rai

ross.png

Ross Taylor on Rahul Dravid: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी आत्मकता ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खराब प्रदर्शन करने पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के एक मालिक ने उन्हें धीरे से थप्पड़ मारे थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खेमे को लेकर उन्होंने एक और किस्सा सुनाया है। यह किस्सा दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पर है।

आईपीएल 2011 में टेलर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। तब टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे और उपकप्तान राहुल द्रविड़। अपनी किताब में इन दो दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अनुभव टेलर ने लिखा है। टेलर ने बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है और उनके लिए सार्वजनिक जगहों पर जाना कितना मुश्किल होता है। रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में बताया कि वे एक बार द्रविड़ के साथ टाइगर देखने के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क गए थे। इस दौरान वहां आए दूसरे पर्यटक बाघ को देखने के बजाय द्रविड़ में अधिक रुचि दिखा रहे थे।

टेलर ने अपनी किताब में लिखा, ‘जंगल सफारी के दौरान मैंने द्रविड़ से पूछा आपने कितनी बार टाइगर देखा है? इसपर उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी टाइगर नहीं देखा। मैं 21 बार सफारी पर गया हूं लेकिन आज तक मुझे टाइगर नहीं दिखा।’ राहुल की बात सुनकर में दंग रह गया। टेलर ने कहा कि आगर उन्हें यह बात पता होती तो वे कभी इस सफारी पर नहीं आते। मैं कहता, ‘नहीं, धन्यवाद, मैं डिस्कवरी चैनल देखूंगा। जेक ओरम को टीवी पर कोई बेसबॉल मैच देखना था, इसलिए वह हमारे साथ सफारी पर नहीं गया। हमारे ड्राइवर को एक सहयोगी से रेडियो कॉल आया कि उन्हें एक प्रसिद्ध, टाइगर टी -17 मिल गया है। द्रविड़ यह सुनकर खुश हो गए, 21 सफारी बिना टाइगर को देखने के बाद 22वीं बार में टाइगर देखने वाले थे।’

टेलर ने आगे लिखा, ‘हम जंगल में अन्य वाहनों के बगल में खड़े हो गए, लैंड रोवर्स से थोड़ी बड़ी एक एसयूवी का ऊपरी हिस्सा खोल दिया। बाघ एक चट्टान पर था, करीब 100 मीटर दूर। सब लोग टाइगर को देखने में बीजी थे। लेकिन तभी उनकी नज़र राहुल द्रविड़ पर पड़ी और सारे कैमरे टाइगर से द्रविड़ कि तरफ मुड़ गए। वे उसे द्रविड़ को देखने के लिए उतने ही उत्साहित थे जितना कि हम टाइगर को देखने के लिए। शायद दुनिया भर में लगभग 4000 टाइगर हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ सिर्फ एक है।’

38 साल के टेलर 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले और 2011 में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। उन्होंने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

Home / Sports / Cricket News / ‘पूरी दुनिया में 4000 से ज्यादा टाइगर हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ सिर्फ एक है; जानें रॉस टेलर ने ऐसा क्यों कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो