scriptसबूतों के साथ बोलें राणातुंगा : गंभीर | There is no depth in ranatunga comment says gautam gambhir | Patrika News
क्रिकेट

सबूतों के साथ बोलें राणातुंगा : गंभीर

क्रिकेटर गौतम गंभीर और आशीष नेहरा जो विश्व कप 2011 विजेता टीम के सदस्य
थे उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा के विश्व कप 2011
फाइनल मैच के फिक्स होने के आरोप को बकवास करार दिया है।

Jul 15, 2017 / 06:08 pm

निखिल शर्मा

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

नई दिल्ली।  राणातुंगा ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा था कि मैं भी उस वक्त कमेंट्री टीम में था। हम हार गए थे। मैं परेशान था और मुझे संदेह था। हमें इंवेस्टिगेट करने की जरूरत है कि फाइनल में श्रीलंका को क्या हो गया था। मैं सब कुछ अभी नहीं खोलूंगा, लेकिन एक दिन जरूर करूंगा। यहां जांच होने की जरुरत है।

गंभीर ने कहा ​है कि मैं खुद भौचक्का रह गया था जो आरोप राणांतुगा ने लगाए हैं। ये वाकई बहुत गंभीर कमेंट है इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए। मुझे लगता है कि उन्हें सबूत के ​साथ बोलना चाहिए। गंभीर ने उस फाइनल 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।आशीष नेहरा जो उस टीम के की मेंबर थे उन्होंने कहा कि कोई भी उनके इस आरोप पर ध्यान नहीं देगा। मैं राणातुंगा के इस बयान पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं। इस तरह के बयानों का कोई अंत नहीं होता है।

अगर मैं भी श्रीलंका की 1996 ​जीत पर आरोप लगाउं। मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन हां ये जरूर कहूंगा कि ये दिल को दुखाने वाला है। वहीं हरभजन सिंह ने भी इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Home / Sports / Cricket News / सबूतों के साथ बोलें राणातुंगा : गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो