scriptकिंग्स XI पंजाब के मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच का ऐलान, देखें टीम और सहयोगी स्टाफ की पूरी LIST | venkatesh prasad will be the bowling coach of kings xi punjab | Patrika News

किंग्स XI पंजाब के मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच का ऐलान, देखें टीम और सहयोगी स्टाफ की पूरी LIST

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2018 04:41:18 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

किंग्स इलेवन पंजाब ने वेंकटेश प्रसाद को अपना गेंदबाजी कोच जबकि आस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज को मुख्य कोच नियुक्त किया है। 
 

kings xi punjab

नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना गेंदबजी कोच नियुक्त किया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज को मुख्य कोच की जिम्मेवारी दी गई है। इस बात की घोषणा सहवाग ने की। सहवाग ने कहा कि हम वेंकटेश के साथ इस साल टीम के लिए विदेशी कोच रखकर खुश हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम को उनके अनुभव से काफी फायदा होगा। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने आर अश्विन को अपना कप्तान बनाया था। बता दें कि अबतक पंजाब ही एक मात्र ऐसी टीम है, जिसने एक गेंदबाज को अपना कप्तान बनाया है।

ब्रैड हॉज अगले तीन सत्र तक रहेंगे कोच –
किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा कि भारत के पूर्व गेंदबाज और बीसीसीआई की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कोच के तौर पर हमारे साथ होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज अगले तीन सत्र के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे। खेल के इस प्रारूप में 7000 से ज्यादा रन जुटाने वाले हॉज को पूरा भरोसा है कि टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में वह टीम को सफलता दिला सकेंगे।

ये हैं किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग टीम –
किंग्स इलेवन पंजाब की अब पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है। ब्रैड हॉज मुख्य कोच, वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कोच, दिल्ली के खिलाड़ी मिथुन मन्हास टीम में सहायक कोच, निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच, श्यामल वल्लभजी तकनीकी कोच और निशांत बोरदोलोई फील्डिंग कोच बनाए गए है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदे 20 खिलाड़ी
आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया था। किंग्स XI पंजाब की पूरी टीम इस प्रकार है- युवराज सिंह , क्रिस गेल, आरोन फिंच, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एंड्रू टाई, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ , रविचन्द्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बरिंदर सरान, मुजीब ज़दरण, बेन ड्वौर्शुइस, अंकित राजपूत, मयंक डागर, प्रदीप साहू, मंज़ूर दार।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो