scriptVIJAY HAZARE TROPHY: शाहबाज नदीम ने वनडे मुकाबले में 8 विकेट झटक बनाया नया World Record | Patrika News
क्रिकेट

VIJAY HAZARE TROPHY: शाहबाज नदीम ने वनडे मुकाबले में 8 विकेट झटक बनाया नया World Record

विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में शाहबाज नदीम ने 8 विकेट झटककर लिस्ट ए क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

Sep 21, 2018 / 07:34 am

Akashdeep Singh

shahbaz nadeem

VIJAY HAZARE TROPHY: शाहबाज नदीम ने वनडे मुकाबले में 8 विकेट झटक बनाया नया World Record

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के दूसरे दिन झारखण्ड और राजस्थान के बीच चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने 8 विकेट झटक लिस्ट ए क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। लिस्ट ए के किसी भी मैच में यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही राहुल सिंघवी के नाम था। नदीम के इस गेंदबाजी की बदौलत झारखण्ड ने राजस्थान को 73 रनों पर ऑल-आउट कर दिया।


नदीम का प्रदर्शन-
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था जोकि बहुत ही गलत साबित हुआ । नदीम ने 10 ओवर फेकें जिसमे उन्होंने 4 ओवर मेडेन निकले, 10 रन खर्चे और 8 विकेट झटके। उन्होंने राजस्थान के गिरने वाले शुरूआती 8 विकेट नदीम के नाम रहे। राजस्थान के आखिरी दो बल्लेबाज राहुल चाहर और अनिकेत चौधरी अंकुल रॉय का शिकार हुए।


यह है टॉप 5 गेंदबाजी फिगर-
वनडे क्रिकेट में शाहबाज नदीम ने 8 विकेट झटक यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 गेंदबाज है-
शाहबाज नदीम(भारत)- 10 रन देकर 8 विकेट, झारखण्ड बनाम राजस्थान, 2018-19
राहुल संघवी(भारत)- 15 रन देकर 8 विकेट, दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 1997-98
चामिंडा वास(श्रीलंका)- 19 रन देकर 8 विकेट, श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 2001-02
थारका कोट्टेहेवा(श्रीलंका)- 20 रन देकर 8 विकेट, नोंदेस्क्रिप्ट्स सीसी बनाम रगामा सीसी, 2007-08
माइकल होल्डिंग(वेस्ट इंडीज)- 21 रन देकर 8 विकेट, डर्बीशायर वबनाम एसेक्स, 1988

https://twitter.com/icelandcricket/status/1042920592343744513?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BBCSport/status/1042901215028424711?ref_src=twsrc%5Etfw

मैच का हाल-
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 73 रन पर ऑल-आउट हो गई। नदीम की घातक गेंदबाजी के बाद बाएं हाथ के एक और स्पिन गेंदबाज अंकुल रॉय ने बचे हुए 2 विकेट झटके। राजस्थान की और से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज अंकित लम्बा(20) ने बनाए। रनों का पीछा करने उतरी झारखण्ड ने 14.3 में यह मैच 7 विकेट रहते जीत लिया। कप्तान ईशान किशन ने 1, आनंद सिंह ने 22 और विराट सिंह ने 6 रन बनाए। सौरभ तिवारी और सुमित कुमार ने नाबाद 19-19 रन बनाए। राहुल चाहर ने 1 और महिपाल लोमरोर ने 2 विकेट झटके।

Home / Sports / Cricket News / VIJAY HAZARE TROPHY: शाहबाज नदीम ने वनडे मुकाबले में 8 विकेट झटक बनाया नया World Record

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो