क्रिकेट

कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Virat Kohli के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस एक दशक में सर्वाधिक रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर।

Aug 16, 2019 / 09:29 am

Manoj Sharma Sports

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में अपने करियर का 43वां वनडे शतक लगाने के साथ एक और रिकॉर्ड बनाया। कोहली 10 वर्षों में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने बुधवार को शतक जड़कर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से जीत दिलाई। कोहली ने नाबाद 114 रन बनाए और भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत दिए गए 255 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सीरीज 2-0 से जीत ली।

‘पलटीमार’ क्रिस गेल फिर पलटे अपनी बात से

विराट के बाद पोंटिंग और कैलिस

एक दशक में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (18,962) का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 16,777 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

इसके बाद क्रमश: महेला जयवर्धने (16,304), कुमार संगाकारा (15,999), सचिन तेंदुलकर (15,962), राहुल द्रविड़ (15,853) और हाशिम आमला (15,185) का नंबर आता है।

कोहली वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं।

देशभक्ति, समर्पण और त्याग हो तो धोनी जैसा हो, चोट के बाद भी वर्ल्ड कप में खेले, अब सेना में ले रहे हैं ट्रेनिंग

Home / Sports / Cricket News / कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.