scriptविराट कोहली, सूर्यकुमार यादव या शादाब खान, जानें कौन होगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव या शादाब खान, जानें कौन होगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

भारत और पाकिस्तान के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए आईसीसी की लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन प्लेयर हैं। ये खिलाड़ी सैम करन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स हैं। साथ ही जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा भी इस लिस्ट में नीचे मौजूद हैं।

नई दिल्लीNov 13, 2022 / 10:43 am

Siddharth Rai

surya_kol.png

t20 world cup 2022 Players of the Tournament: टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भले ही भारत फ़ाइनल में न पहुंचा हो। लेकिन उसके खिलाड़ियो का जलवा बरकरार है। यही वजह है कि ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ की लिस्ट में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें सबसे ऊपर नाम विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का हैं। अब वोटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक को ही इस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा। यानी भारत के खाते में यह अवॉर्ड आने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला जमकर बोला है। कोहली ने 6 मैच में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशातक भी लगाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 6 मैच में 59.75 की औसत से 239 रन बनाए हैं। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक ठोके हैं।

फाइनल से पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान बाबर आजम ने शनिवार को सूर्यकुमार यादव और शादाब खान को अपने-अपने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के रूप में चुना। बटलर ने सूर्यकुमार को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना। उन्होंने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, जो टूर्नामेंट में बेहतर कर रहे हैं। यह उल्लेख करना नहीं भूले कि उनके पास पुरस्कार के प्रबल दावेदार होने का एक और अवसर था।

इंग्लैंड के कप्तान ने फाइनल से पहले आईसीसी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं। वह ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो अत्यधिक स्वतंत्रता के साथ खेले हैं। वह इस तरह के स्टार-स्टडेड लाइन-अप में देखने के लिए अविश्वसनीय रूप से आकर्षक हैं। जिस तरह से उनके पास है वह अद्भुात प्रतिभा है।”

उन्होंने कहा, “बेशक, उस विशेष लिस्ट में हमारे कुछ खिलाड़ी भी हैं जैसे सैम करन और एलेक्स हेल्स। अगर वे फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वे मेरे लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हो सकते हैं।” पाकिस्तान के कप्तान से यही सवाल पूछे जाने पर उन्हें शादाब खान को चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई, जिनका हरफनमौला योगदान पाकिस्तान के फाइनल में देर से पहुंचने में महत्वपूर्ण रहा है।

बाबर ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ शादाब खान हैं।” उन्होंने कहा, “जहां उनकी गेंदबाजी उत्कृष्ट रही है, वहीं उनकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है। पिछले तीन मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी शानदार फिल्डिंग ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का प्रमुख दावेदार बना दिया है।” आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नौ खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हैं।

Home / Sports / Cricket News / विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव या शादाब खान, जानें कौन होगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो