scriptविराट ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक के बयान को बताया “आपत्तिजनक” | virat says indian cricket team does not support hardik pandya remark | Patrika News
क्रिकेट

विराट ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक के बयान को बताया “आपत्तिजनक”

कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शुक्रवार को कहा कि टीम इन दोनों खिलाड़ियों के विचारों का समर्थन नहीं करती है। विराट ने दोनों खिलाड़ियों के बयान को “आपत्तिजनक” बताया और कहा कि टीम प्रबंधन अभी भी उनके उपर लिए जाने वाले निर्णय का इंतजार कर रही है।

नई दिल्लीJan 11, 2019 / 03:04 pm

Siddharth Rai

virat

विराट ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक के बयान को बताया “आपत्तिजनक”

नई दिल्ली। एक टीवी शो में हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल द्वारा दिए गए बयान के कारण शुरू हुए विवाद पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शुक्रवार को कहा कि टीम इन दोनों खिलाड़ियों के विचारों का समर्थन नहीं करती है। विराट ने दोनों खिलाड़ियों के बयान को “आपत्तिजनक” बताया और कहा कि टीम प्रबंधन अभी भी उनके उपर लिए जाने वाले निर्णय का इंतजार कर रही है।

कोहली ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेट खिलाड़ियों के रूप में इस प्रकार के विचारों का समर्थन नहीं करते। दोनों खिलाड़ियों को महसूस हो गया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलत की। सर्वोच्च अदालत द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने गुरुवार को दोनों खिलाड़ियों पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की लेकिन सीओए के अन्य सदस्य डायना इडुल्जी निर्णय लेने से पहले कानूनी राय ले रही हैं। इसके कारण पहले वनडे मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर संशय पैदा हो गया है।

यह पूछे जाने पर कि इन दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगने की स्थिति में टीम का संयोजन क्या होगा? कोहली ने कहा, “संयोजन और टीम के संतुलन के ²ष्टिकोण से हां आपको उनकी जरूरत है।” कोहली ने कहा, “इन चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं है इसलिए जैसे-जैसे यह चीजें सामने आएंगी आपको इससे जूझना होगा। हम इस घटना को ऐसे ही देख रहे हैं, निर्णय आने के बाद टीम के संयोजन पर ध्यान दिया जाएगा और फिर हम देखेंगे कि इस पूरी स्थिति के बारे में क्या किया जाना चाहिए।”

Home / Sports / Cricket News / विराट ने तोड़ी चुप्पी, हार्दिक के बयान को बताया “आपत्तिजनक”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो