scriptभारत-बांग्लादेश मुकाबलों को लेकर ये बोले वीवीएस लक्ष्मण | VVS Laxman said about India-Bangladesh matches | Patrika News
क्रिकेट

भारत-बांग्लादेश मुकाबलों को लेकर ये बोले वीवीएस लक्ष्मण

बांग्लादेश की टीम बीते सालों में बहुत ही ज्यादा बेहतर हुई है- लक्ष्मण

Oct 23, 2019 / 10:38 am

Manoj Sharma Sports

VVS Laxman

VVS Laxman

रांची। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में मेहमान टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी। भारत ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

हालांकि लक्ष्मण का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को सावधान रहना होगा।

लक्ष्मण ने कहा, “मुझे लगता है भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले ज्यादा अनुभवी हैं और ज्यादातर बांग्लादेश के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश की टीम बीते सालों में बहुत ही ज्यादा बेहतर हुई है और उनको हल्का आंकने की गलती बिल्कुल नहीं की जा सकती है। खासकर यह देखते हुए की भारतीय टीम को बांग्लादेश ने हमेशा ही टी-20 में कड़ी टक्कर दी है।”

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

Home / Sports / Cricket News / भारत-बांग्लादेश मुकाबलों को लेकर ये बोले वीवीएस लक्ष्मण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो