scriptभारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ 2 मैचों के लिए निलंबित | West Indies coach Law banned for ODIs over comments | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ 2 मैचों के लिए निलंबित

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे। वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे अंपायर और फिर चौथे अंपायर के खिलाफ अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल किया था।

नई दिल्लीOct 16, 2018 / 05:12 pm

Siddharth Rai

wi

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ 2 मैचों के लिए निलंबित

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है।

ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे –
आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे। वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे अंपायर और फिर चौथे अंपायर के खिलाफ अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल किया था।

100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया –
आईसीसी ने लॉ पर दो मैचों का निलंबन लगाने के अलावा उन पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही उनके खाते में तीन डी मेरिट अंक भी जोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

नियम के मुताबिक लगा बैन –
गौरतलब है कि लॉ के खाते में एक डीमेरिट अंक पहले से ही था जो कि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के आखिरी दिन आचार संहिता का उल्लंघन करने के दौरान उन पर लगाया गया था। आईसीसी उनके इस अपराध के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुमार्ना लगाया था और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी जोड़ा था। नियम के मुताबिक दो साल के अंदर चार डीमेरिट अंक मिलने पर किसी भी खिलाड़ी या कोच पर दो वनडे मैचों का निलंबन लगाया जा सकता है।

Home / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ 2 मैचों के लिए निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो