scriptमहिला विश्व कप-2017: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराया | Women world cup 2017: Ind vs nezaland | Patrika News
क्रिकेट

महिला विश्व कप-2017: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराया

 भारत ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से मात दी है।

Jul 15, 2017 / 10:55 pm

Prashant Jha

Women world cup

Women world cup

डर्बी,इंग्लैंड/ नई दिल्ली:  आईसीसी महिला विश्व कप के 27वें मुकाबले में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से मात दी है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। कप्तान मिताली राज की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 79 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 15 रन देकर पांच सफलता हासिल की। दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। शिखा पांडे, पूनम यादव और झूलन गोस्वामी ने भी एक-एक सफलता हासिल की।

मिताली का छठा शतक
मिताली का यह इस विश्व कप में पहला और कुल छठा शतक है। उन्होंने 123 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 60 तथा वेदा कृष्णामूर्ति ने 43 गेंदों में 70 रनों की तेज तरार्र पारी खेलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। 

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रनों पर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए। पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाली पूनम राउत चार रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं। वहीं, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहीं और महज 13 रन ही बना सकी। यहां से मिताली और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। 90 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाने वाली हरमनप्रीत, लेघ कास्पेरेक का शिकार हुईं। सात गेंदों का सामना करने के बाद भी दीप्ति शर्मा खाता नहीं खोल पाईं। उनके रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट खोया। 

मिताली वेद की जोड़ी रही मजबूत
मिताली को फिर वेदा का साथ मिला। मिताली थोड़ा धीमा खेल रही थीं तो वेदा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और सात चौके लगाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर दिया। दोनों खिलाड़ी आखिरी ओवर में आउट हुईं। पहला सेमीफाइनल भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा। पहला मैच डर्बी और दूसरा मैच टांटन में होगा। भारतीय महिलाओं ने डर्बी में अपना चार लीग मैच खेले हैं और वह अजेय रही हैं।

Home / Sports / Cricket News / महिला विश्व कप-2017: सेमीफाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो