scriptWorld test championship final prediction if test against australia draw will India qualify | ड्रा की ओर बढ़ा अहमदाबाद टेस्ट, नतीजा नहीं आया तो क्या भारत को मिलेगा WTC फाइनल का टिकट | Patrika News

ड्रा की ओर बढ़ा अहमदाबाद टेस्ट, नतीजा नहीं आया तो क्या भारत को मिलेगा WTC फाइनल का टिकट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 02:35:11 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

अगर ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट जीत जाता है तो यह टेस्ट सीरीज ड्रा हो जाएगी। लेकिन अगर यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। लेकिन क्या ड्रा होने पर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में क्वालीफाई करेगा? आइए जानते हैं।

wtc_1.png

India vs Australia test WTC prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुक़ाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन शतक की मदद से भारत इस मैच में पकड़ बना चुका है। यहां से भारत की हार मुश्किल है। लेकिन यह टेस्ट यहां से ड्रा की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.