script10 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार | Patrika News
क्राइम

10 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

अभियान के तहत बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस ने कार्रवाई में 10 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेरMay 23, 2024 / 11:06 am

Mahendra Trivedi

crime top today
नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण और उन्मूलन को लेकर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। अभियान के तहत बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस ने कार्रवाई में 10 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू

विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी दिनेश लखावत व टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी उतमाराम पुत्र खींयाराम निवासी डूडियों की ढाणी चक धोलका जालीपा के कब्जा से 10 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी से डोडा पोस्त खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।

टीम ने पकड़ा मादक पदार्थ

कार्रवाई में थानाधिकारी के अलावा हैड कांस्टेबल आनंदसिंह व पदमाराम, कांस्टेबल ठाकरसी, भंवराराम, प्रेमकुमार, जसवंत तथा महिला कांस्टेबल जेठी शामिल रही।

Hindi News/ Crime / 10 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो