क्राइम

महसमुंद में शराब पकड़ने गई टीम की गाड़ी में लगी भीषण आग, हादसे में बाल-बाल बचे पुलिस वाले

महासमुंद के सरायपाली के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पर कार्रवाई करने निकली एफएसटी एयर एसएसटी की टीम ले वाहन में आग लग गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से जल गई है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

महासमुंदApr 15, 2024 / 06:51 pm

Khyati Parihar

महासमुंद के सरायपाली के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पर कार्रवाई करने निकली एफएसटी एयर एसएसटी की टीम ले वाहन में आग लग गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से जल गई है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

Chhattisgarh News: महासमुंद के सरायपाली के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पर कार्रवाई करने निकली एफएसटी एयर एसएसटी की टीम ले वाहन में आग लग गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से जल गई है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाना के ग्राम पलसापाली के जंगल में अवैध शराब निर्माण किए जाने की सूचना मिलने पर कार्यवाही के लिए आबकारी और एसएसटी की टीम पहाड़ी के पास पहुंची। पहाड़ी के नीचे सड़क पर वाहन को खड़े कर टीम जंगल की ओर गई थी। घटनास्थल पर भारी मात्रा में शराब बनाए जाने के सामान व महुआ शराब जब्त किए गए। एसएसटी, आबकारी, पुलिस की टीम द्वारा शराब बनाने के सामान को नष्ट किया जा रहा था।
वहीं सड़क पर खड़ी उड़न दस्ता की टीम की गाड़ी क्रमांक सीजी 02 ए 7435 में आग लग गई थी। टीम के सदस्यों के वाहन तक पहुंचने के पहले ही गाड़ी पूरी तरह जल गई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि आग कैसी लगी। किसी ने आग लगाई थी या गर्मी की वजह से शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। अनुविभागीय अधिकारी ओंकारेश्पर ने कहा कि महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी। हमारी टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। जहां शराब बनाने के उपकरण व शराब भी बरामद जब्त किए गए। उसे नष्ट भी किया गया। वापसी में देखा तो वाहन में आग लगी थी। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Hindi News / Crime / महसमुंद में शराब पकड़ने गई टीम की गाड़ी में लगी भीषण आग, हादसे में बाल-बाल बचे पुलिस वाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.