scriptअजय का भारतीय टीम में चयन, अब मलेशिया में खेलेगा | jhunjhunu player Ajay select for india team | Patrika News
नई दिल्ली

अजय का भारतीय टीम में चयन, अब मलेशिया में खेलेगा

दिसंबर 2015 में सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी अजयसिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया।

नई दिल्लीOct 19, 2016 / 02:06 pm

vishwanath saini

झुंझुनूं के लाड़ले हैं अजय शेखावत का कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन व एशियन भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम में 77 किलो श्रेणी में चयन हुआ है।

यह प्रतियोगिता 25 से 29 अक्टूबर तक मलेशिया में होगी। इसके बाद एशियन भारोत्तोलन प्रतियोगिता 8 से 16 नवम्बर को टोक्यो में आयोजित होगी। पिता धर्मपालसिंह ने बताया कि अजय ने साल-2011 से लगातार भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां हासिल की हंै।
वर्ष 2011 से 2014 तक लगातार राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल जीतकर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर-2015 में कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 22 देशों के वेटलिफ्टर्स ने हिस्सा लिया था। जिसमें अजय ने सिल्वर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
इसके बाद दिसंबर-2015 में सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी अजयसिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। इसके बाद फरवरी-2016 में 12वें एशियाड खेलों (साउथ एशियन गेम्स) में 77 किग्रा वेट कैटेगिरी में अजय ने 305 किलो वजन उठाकर देश के लिए गोल्ड मैडल जीता।

Home / New Delhi / अजय का भारतीय टीम में चयन, अब मलेशिया में खेलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो