scriptमंच पर टैलेंट दिखाकर जीते पुरस्कार | Award winning performance by talent on stage | Patrika News
क्राइम

मंच पर टैलेंट दिखाकर जीते पुरस्कार

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। जरूरत है तो बस उसे उचित मंच मिलने की, ताकि वह अपने आयाम को तय कर सकें। ग्वालियर कला और संगीत की नगरी है। ऐसे में यहां प्रतिभा का खजाना है। इसलिए उन्हें तराशना भी जरूरी है।

ग्वालियरJan 21, 2019 / 07:11 pm

Harish kushwah

talent on stage

talent on stage

ग्वालियर. प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। जरूरत है तो बस उसे उचित मंच मिलने की, ताकि वह अपने आयाम को तय कर सकें। ग्वालियर कला और संगीत की नगरी है। ऐसे में यहां प्रतिभा का खजाना है। इसलिए उन्हें तराशना भी जरूरी है। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था ने शहर की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराकर उनके सपनों को उड़ान भरने का मौका दिया है। यह बात कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। यह कार्यक्रम बेटी है तो कल है संस्था की ओर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित किया गया था। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेला सचिव पीसी वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने की।
सैकड़ों बच्चों ने किया परफॉर्म

समारोह में बाल महोत्सव के तहत आयोजित ड्रॉइंग, रंगोली, गायन, डांस प्रतियोगिताओं के विनर्स को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह पांच दिवसीय महोत्सव १५ से १९ जनवरी तक आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र प्रेमी ने किया एवं आभार संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलजा शर्मा, मुस्कान श्रीवास्तव, प्रवीण माहेश्वरी, विकास शर्मा, अंजली गौतम व राहुल गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।
ये रहे प्रतियोगिताओं के विनर्स

ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन : फर्स्ट- सोहम, आर्यन, सेकंड- प्रियांशी मौर्य, नेमिका, राजकुमार, थर्ड- कान्यिका, नंदनी सेन

फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन : फर्स्ट- अनायवी, सेकंड-परिधि, थर्ड-उमंग गोयल

निबंध प्रतियोगिता : फर्स्ट- पूजा सिंह, सेकंड- सक्षम, थर्ड- नंदनी
रंगोली कॉम्पीटिशन : फर्स्ट- हिमांशी बाथम, सेकंड- संकल्प सिसौदिया, थर्ड- प्रदीप परसेड़िया

एकल गायन : फर्स्ट- पूजा शर्मा, सेकंड- राहुल भदौरिया, थर्ड- प्रगति श्रीवास्तव

समूह गायन : फर्स्ट- रेडियंट स्कूल, सेकंड- चेतना शिक्षा मंदिर, थर्ड- प्रभात और कुनाल
एकल डांस : फर्स्ट- यशप्रीत, सेकंड- इशिता झा, थर्ड- चेतन्या

समूह डांस : फर्स्ट- मान्या, अदा, सेकंड- माइकल ग्रुप, थर्ड- रेडियंट ग्रुप।

Home / Crime / मंच पर टैलेंट दिखाकर जीते पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो