बदायूं रेप केस : हत्या का मुख्य आरोपी सत्यनारायण गिरफ्तार, पूछताछ जारी
- मामले की जांच के लिए पुलिस ले विशेष कार्य बल की मदद।
- आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायूं जिले में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी सत्यनारायण महंत को गिरफ्तार कर लिया। डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार आधी रात को महंत सत्यनारायण को उघैती पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके एक शिष्य के घर से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल बदायूं पूलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 50,000 रुपये का इनाम था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
जांच में पुलिस ले विशेष कार्य बल की मदद
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की वारदात को गंभीरता से लेते हुए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर मामले की जांच में विशेष कार्य बल की मदद ली जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाए।
बता दें कि रविवार को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला के परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया था। इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद वेद राम और जसपाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था। महंत फरार था और उसे गिरफ्तार करने के लिए 4 टीम गठित की गई थीं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi