नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 03:14:08 pm
Prabhanshu Ranjan
Nitish Kumar Death Threat: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर हत्या की धमकी दी गई। सीएम की हत्या की धमकी की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में धमकी भरे कॉल वाले फोन नंबर की जांच शुरू हुई। हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Nitish Kumar Death Threat: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाले शख्स को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित मिश्रा है। मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रैस करते हुए गुजरात पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। अब आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उसे लेकर बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हो गई है। जहां आरोपी अंकित मिश्रा से पूछताछ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को वॉट्सऐप के जरिए फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रैस करते हुए आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि आरोपी कहां का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।