क्राइम

एम्स में सीबीआई ने रिकॉर्ड किए उन्नाव रेप पीड़िता के बयान

बीते जुलाई में रायबरेली के पास सड़क दुर्घटना का हो गई थी शिकार
गंभीर हालत में लखनऊ से दिल्ली एम्स में कराया गया था भर्ती
अभी पीड़िता के वकील की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा है इलाज

 

सीबीआई

नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क दुर्घटना को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एम्स दिल्ली में उसके बयान दर्ज किए।
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़िता लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती थी। यहां से उसे गंभीर हालत में विमान के जरिये दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था। यहां पर पीड़िता की हालत में काफी सुधार आया है और अब उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्नाव कांड पर राहुल गांधी ने कहा, रेप आरोपी भाजपा विधायक से मत पूछो सवाल

पीड़िता की हालत में सुधार के बाद सोमवार को सीबीआई ने उसके बयान दर्ज किए।

उन्नाव से आई रेप पीड़िता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने वर्ष 2017 में उसका बलात्कार किया। उस दौरान पीड़िता नाबालिग थी। इसके बाद बीते माह उसे भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से बाहर कर दिया था। पीड़िता के अंकल ने आरोप लगाया था कि इस सड़क हादसे में सेंगर के नजदीकी लोगों का हाथ है।
https://twitter.com/ANI/status/1168400184398630913?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के वकील का भी अभी बयान दर्ज किया जाना बाकी है। हालांकि वह फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पिछले साल अप्रैल में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूर रायबरेली के गुरुबख्शगंज में इस वर्ष 28 जुलाई को जब पीड़िता रायबरेली से उन्नाव जा रही थी, तब गलत दिशा से आए एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी थी। इसमें पीड़िता की दो चाचियों की मौत हो गई थी, जबकि वह और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सुनंदा पुष्कर केसः पुलिस ने कोर्ट से कहा, थरूर के खिलाफ चले हत्या का केस

इससे पहले बीते साल जुलाई में सीबीआई ने सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 363, 366, 376(1), 506 और पोस्को एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट फाइल की थी।
गौरतलब है कि 4 जून 2017 को जब नाबालिग किशोरी उन्नाव स्थिति भाजपा विधायक के आवास पर काम मांगने पहुंची थी, तब कथितरूप से विधायक ने उसका बलात्कार किया।

जब पीड़िता के रिश्तेदार ने इसकी शिकायत की तब पुलिस ने दो दिन बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत 3 अप्रैल 2018 को जेल में डाल दिया। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में गंभीर चोटें होने का खुलासा हुआ था।
एटीएम-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के 10 अचूक तरीके

Home / Crime / एम्स में सीबीआई ने रिकॉर्ड किए उन्नाव रेप पीड़िता के बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.