scriptगुजरातः मूंछों पर दिया ताव तो दो समुदायों के बीच हुई तनातनी, झगड़े में 11 जख्मी | clash over twirling moustache in gujarat, 1 serious 11 injured | Patrika News
क्राइम

गुजरातः मूंछों पर दिया ताव तो दो समुदायों के बीच हुई तनातनी, झगड़े में 11 जख्मी

गुजरात के पाटन में मूंछों पर ताव देने से दो समुदायों के बीच हुई तनातनी। झगड़े में 11 लोग जख्मी, 26 के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, 1 की हालत गंभीर

May 25, 2018 / 12:57 pm

धीरज शर्मा

moustache

गुजरातः मूंछों पर दिया ताव तो दो समुदायों के बीच हुई तनातनी, झगड़े में एक की हालत गंभीर 11 जख्मी

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में मूंछें मर्दों की शान का प्रतीक मानी जाती हैं। कई लोग मूंछों के जरिये शर्त भी लगा बैठते हैं। कुछ तो अपनी मूंछों को लेकर काफी गंभीर भी होते हैं, सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन मूंछों पर किसी भी तरह का कमेंट बर्दाश्त नहीं करते। मूंछों से जुड़ा कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के पाटन से सामने आया है। यहां के सामी तालुका के गांव नयाका में एक युवक ने अपनी मूछों पर ताव क्या दिया…मामला तनातनी में बदल गया। दरअसल मूंछ की ऐंठने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। आईए जानते हैं पूरा मामला…

ऐसे शुरू हुआ विवाद
मूंछ पर ऐंठने को लेकर हुए विवाद की घटना गुरुवार दोपहर की है। जब दरबार समुदाय के एक युवक ने गांव की सड़क से गुजरते हुए अपनी मूंछों पर ताव दिया। युवक का मूंछ पर यूं ताव देना वहां के पाटीदार समुदाय को नागवार गुजरा। समुदाय के लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई। जिस युवक ने मूंछ पर ताव दिया था वो दरबार समुदाय से ताल्लुक रखता था। ऐसे में पाटीदार समुदाय के आपत्ति दर्ज करने से दरबार समुदाय के लोग नाराज हो गए। दोनों गुटों में जमकर कहा सुनी हुई और देखते ही देखते ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई।
विश्वभारती यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें, देखें अब तक की पांच बड़ी खबरें
एक शख्स की हालत गंभीर
समुदाय के लोग लाठी-डंडे, पाइप और धारदार हथियार लेकर एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर मारपीट करने गले। इस मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जख्मी हुए लोगों में वाजेसिंह राठौड़ नाम के एक शख्स की हालात काफी नाजुक बनी हुई है। उन्हें मेहसाणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के दखल के बाद काबू में हालात
दोनों समुदाय के बीच झगड़े की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को काबू में किया गया। शाम तक पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था। पाटन के डेप्युटी एसपी आर. डी. जाला ने बताया, ‘पुलिस पट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और अब हालात नियंत्रण में हैं। इस पूरे मामले में 26 लोगों के खिलाफ आईपीसी के तहत हत्या के प्रयास, दंगा और उत्पीड़न की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Crime / गुजरातः मूंछों पर दिया ताव तो दो समुदायों के बीच हुई तनातनी, झगड़े में 11 जख्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो