scriptदिल्ली पुलिस का बड़ा अलर्टः जारी की Coronavirus से जुड़ी ‘खतरनाक’ वेबसाइटों की सूची | Delhi Police releases list of dangerous Coronavirus related websites | Patrika News
क्राइम

दिल्ली पुलिस का बड़ा अलर्टः जारी की Coronavirus से जुड़ी ‘खतरनाक’ वेबसाइटों की सूची

Coronavirus के खतरे के बीच Delhi Police का बड़ा अलर्ट
कोरोना से जुड़ी खतरनाक वेबसाइटों की जारी की सूची
भूल कर भी ना खोलें इन वेबसाइटों को

नई दिल्लीMar 27, 2020 / 12:46 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 700 पार हो चुकी है। ऐसे में राज्य सरकारें लगातार इस घातक वायरस से निपटने में जुटी है और कड़े से कड़े कदम उठा रही है।
इस बीच दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध विभाग ( Crime branch ) ने आम जनता के लिए बड़ी जानकारी दी है। दरअसल देशभर में कोरोना के कहर के चलते घर बैठे लोग लगातार इंटरनेट के जरिये कोरोना से जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से जंग के बीच आर्मी चीफ का बड़ा बयान, 6 घंटे के प्लान के साथ तैयार है सेना

cyber.jpg
ऐसे में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कुछ ऐसी वेबसाइटों की जानकारी साझा की है जो लोगों को भ्रमित या संभावित खतरनाक हो सकती हैं।
दिल्ली पुलिस का साइबर अपराध विभाग आम जनता को कोरोनावायरस बीमारी से संबंधित नकली या दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों पर ना जाने के लिए सचेत कर रहा है।

cyber-crime-pti-784x441.jpg
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, कई राज्यों में बढ़ सकता है कोरोनावायरस का खतरा
दिल्ली पुलिस ने “संभावित खतरनाक डोमेन” की एक सूची ट्वीट की और लोगों से उन्हें नहीं खोलने का अनुरोध किया।

भारत भर में कोरोनोवायरस रोग (COVID 2019) की कुल पुष्टि के मामलों की संख्या 26 मार्च से 727 के स्तर पर है, इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए लोग एहतियाती कदम उठा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, साइबर अपराधियों ने इस संकट को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का शोषण करने का सही अवसर के रूप में पाया है।

कोरोनावायरस से संबंधित घोटाले, फिशिंग वेबसाइट और स्पैम संदेश बहुत बढ़ गए हैं।
हाल में, रिकॉर्डेड फ्यूचर नाम की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने कोरोनोवायरस संबंधित घोटाले वेबसाइटों की एक समान सूची की जानकारी दी।
यहां दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ’खतरनाक’ कोरोनावायरस से संबंधित वेबसाइटों की सूची दी गई है।

इन वेबसाइट को भूल कर ना खोलें
1. Coronavirusstatus(dot)space
2. Coronavirus-map(dot)com
3. Blogcoronacl.canalcero(dot)digital
4. Vaccine-coronavirus(dot)com
5. Coronavirus(dot)cc
6. Bestcoronavirusprotect(dot)tk
7. coronavirusupdate(dot)tk
8.Coronavirus(dot)zone
9. Coronavirus-realtime(dot)com
10. Coronavirus(dot)app
11. Bgvfr.coronavirusaware(dot)xyz
12. Coronavirusaware(dot)xyz
13. Corona-virus(dot)healthcare
14. Survivecoronavirus(dot)org

Home / Crime / दिल्ली पुलिस का बड़ा अलर्टः जारी की Coronavirus से जुड़ी ‘खतरनाक’ वेबसाइटों की सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो