क्राइम

महज 1500 रुपये के लिए एक परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

दिल्ली में महज 1500 रुपए के लिए एक परिवार के तीन लोगों पर हमला, एक की मौत।

Jun 04, 2018 / 09:33 am

Shivani Singh

murder

नई दिल्ली। दिल्ली में बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के भारत नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों पर मजह 1500 रुपये के लिए हमला किया गया, जिसमे 35 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना रविवार रात करीब दस बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान जिंदाबाद केस : सबूत नहीं मिलने प आरोपी को मिली जमानत, कहा- साजिश कर फंसाया गया

लेन-देन का मामला

बताया दे कि ये पूरा मामला लेनदेन का है। पीड़ित परिवार भारत नगर, वजीरपुर के जेजे कॉलोनी में रहता था। 1500 रुपए के लेनदेन के झगड़े में बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। परिवार के जिन तीन सदस्यों पर हमला हुआ है, उसमें दीपक, उसकी मां और पिता शामिल हैं।

दरअसल, रोहित और रवि से विशाल अपने 1500 रुपये मांग रहा था। इस दौरान पैसे को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई और झगड़ा शुरू हो गया। वहीं, जब इस पूरे झगड़े की बात विशाल के चचेरे भाई दीपक (मृतक) को हुई, तो उसन मौके पर पहुंच कर आरोपी रोहित व रवि को थप्पड़ मारकर झगड़ा शांत करा दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए।

यह भी पढ़ें

बंगाल : पुरुलिया में मृत पाए गए भाजपा कार्यकर्ता ने की थी आत्‍महत्‍या, पोस्टमॉर्टम से हुआ खुलासा

15 से 20 लोगों ने किया हमला

दीपक के परिवार को लगा की मामला खत्म हो गया है, लेकिन ये उनकी गलतफहमी थी। उनको इस बात का अंदाजा भी नहीं था है कि सिर्फ 1500 रुपए के लिए उन पर 15 से 20 लोग हमला करेंगे। पीड़ित परिवार के मुताबिक, झगड़ा शांत होने के थोड़ी देर बाद रोहित व रवि समेत 15 से 20 लोग बाइकों पर सवार होकर आए। इस दौरान उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। भागते समय आरोपी अपनी दो बाइक भी छोड़ कर चले गए।

इलाके में पुलिस की तैनाती

इस वारदात में दीपक की मौत हो गई। वहीं, उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल है। घायलों को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रहा है। वारदात के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पीड़ित के पड़ोसी ही हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

दिपक के छोटे चचेरे भाई विशाल ने मुताबिक, ‘अगर पुलिस समय पर आ जाती तो यह घटना नहीं होती और उसका भाई अभी जिंदा होता। पीसीआर को फोन करके झगड़े की जानकारी दी गई थी। लेकिन पीसीआर करीब आधे घंटे बाद आइ। आरोपियों ने सिर पर ब्लेड से भी हमला किया। अब मृतक के माता-पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

Home / Crime / महज 1500 रुपये के लिए एक परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.