scriptदिल्ली: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को तीसरी मंजिल से दिया धक्का, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश | Delhi women pushed her two kids and jumped from balcony after fight with husband | Patrika News
क्राइम

दिल्ली: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को तीसरी मंजिल से दिया धक्का, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

दिल्ली के लक्ष्मी नगर से चौंकानेवाला मामला सामने आया है
पति से बहस के बाद बच्चों को दिया धक्का, खुद भी कूदी
बच्चों की मौके पर मौत, महिला का इलाज जारी

नई दिल्लीMar 26, 2019 / 03:39 pm

Shweta Singh

laxmi nagar

दिल्ली: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को तीसरी मंजिल से दिया धक्का, खुद भी आत्महत्या की कोशिश

नई दिल्ली। अक्सर पति-पत्नी के झगड़े की कीमत उनके परिवारवालों और खासकर उनके बच्चे को चुकानी पड़ती है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। एक महिला ने अपने पति के साथ जोरदार बहस के बाद अपने दो बच्चों को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। यही नहीं इसके बाद वह खुद भी वहां से कूद गई। इस घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी।

लक्ष्मी नगर इलाके की घटना

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में सोमवार रात हुई। घटना के बार में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था। आसपास के लोगों ने जोर से गिरने की आवाज सुनी, इसके बाद पुलिस को सूचित किया। लक्ष्मी नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 34 वर्षीय आलिया ने अपने दोनों बच्चे, सात साल की महक और तीन साल के आफरान को अपनी बालकनी से धक्का दे दिया। जानकारी के मुताबिक अफरान जमीन पर गिरा, जबकि उसकी बहन और मां पहली मंजिल की बालकनी में गिरे।

घटना की SDM जांच

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आलिया को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया, ‘जांच से पता चलता है कि आलिया का पति मुनव्वर अली तीखी बहस के बाद घर से चला गया जिसके साथ आलिया ने यह कदम उठाया।’ उन्होंने कहा, ‘घटना की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से जांच का आदेश दिया गया है और हम मुनव्वर अली से पूछताछ कर रहे हैं।’

Home / Crime / दिल्ली: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को तीसरी मंजिल से दिया धक्का, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो