क्राइम

डेटिंग ऐप्स पर मिलने के बाद लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंड़ाफोर, तीन गिरफ्तार

Dating Apps: टिंडर और अन्य सोशल मीडिया ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करने के बाद लोगों को लूटने और उनकी हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि ये दोस्ती, डेटिंग के बाद लूट व हत्या को अंजाम देते हैं।
 

May 09, 2022 / 01:40 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Dating Apps: नोएडा पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि ये पहले टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्स व अन्य सोशल मीडिया ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करते हैं। पैसे वाले लोगों को ये अपना टारगेट चुनते हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये लोग अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए पैसे वाले लोगों को चुनते हैं। इसके उनसे दोस्ती बढ़ाते हैं। वहीं फिर एक दूसरे को अपना नंबर शेयर कर फोन पर फोन पर बात भी करते थे।
आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों पर हत्या का भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एमजी हेक्टर गाड़ी और लगभग 54 लॉराजेपम टैबलेट भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सना और शाहना ने पीड़ित के साथ बैठक की और उसके पीने वाले पदार्थ में कुछ मिला दिया जिससे उसकी मुत्यू हो गई। इसके बार आरोपी कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप और राजस्थान निवासी सारा उर्फ शाहना हुसैन (26) व सना अली (19) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें

अदानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप भारतीय स्टेट बैंक से हुआ अधिक, निवेशकों का बना पसंदीदा शेयर

 

हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए वसूलने वाली महिला को भी पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

इससे पहले शनिवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए वसूलने वाली महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन महिलायों ने जल निगम के अधिकारी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही ये अधिकारी से 12 लाख रूपए की मांग कर रही थी। पुलिस की जांच में पूरे मामले का भंड़ाफोर हो गया।
यह भी पढ़ें

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Home / Crime / डेटिंग ऐप्स पर मिलने के बाद लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंड़ाफोर, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.