scriptरुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना | Rupee at the lowest level ever, Opposition targets Modi government | Patrika News

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Published: May 09, 2022 11:58:39 am

Rupee at the lowest level ever: सोमवार को शुरुआती करोबार में रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला इसके बाद 77.42 तक जाने के बाद रुपए में गिरावट देखी गई। पिछले करोबार में रुपए में 52 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।
 

rupee-at-the-lowest-level-ever-opposition-targets-modi-government.jpg
Rupee at the lowest level ever:डॉलर के मुकाबले रूपए में रिकार्ड स्तर की गिरावट देखी गई। यह गिरावट विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमरीकी मुद्रा डॉलर की मजबूती के चलते हो सकती है। अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 52 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला व 77.42 तक जाने के बाद गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया।
आपको बता दे कि पिछले करोबार के दिन रूपया 76.90 रूपए पर बंद हुआ था। गिरावट के बाद रुपया 77.42 पर पहुंच गया है, जो पिछले करोबार के दिन के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट है। इसके बाद अब विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उस समय का विडियो शेयर करते हुए निशाना साध रहा है जिसमें उन्होंने यूपीए की सरकार में रुपए में गिरावट आने पर सरकार को घेरा था।
https://twitter.com/PTI_News/status/1523514686079086593?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा भारत के इतिहास में आज रूपया ICU में है,रूपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका, NPA 75 साल में सबसे ज़्यादा है,सर्वाधिक बेरोज़गारी है,महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है,सर्वाधिक महँगा पेट्रोल और डीज़ल है, मोदी है तो मुमकिन है।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1523534304047136768?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता असलम शेख ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 77.20 प्रति डॉलर के पार कारोबार! इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का विडियो शेयर करते हुए लिखा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर जोरदार प्रहार किया।
https://twitter.com/hashtag/AccheDin?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो