scriptकर्नाटक: शिमोगा में आयकर विभाग ने जब्त किए करोड़ों, कार की स्टेपनी से निकले 2-2 हजार के नोट | Income tax seizes 2.40 crore in Shivmoga karnataka amid loksabha elections | Patrika News
क्राइम

कर्नाटक: शिमोगा में आयकर विभाग ने जब्त किए करोड़ों, कार की स्टेपनी से निकले 2-2 हजार के नोट

कर्नाटक में जब्त हुए करोड़ों रुपए कैश
कार में भरकर शिमोगा लाया जा रहा था पैसा
एक संदिग्ध की गिरफ्तारी भी हुई

Apr 21, 2019 / 12:29 pm

Shweta Singh

Tyres

कर्नाटक: शिमोगा में आयकर विभाग ने जब्त किए करोड़ों, कार की स्टेपनी से निकले 2-2 हजार के नोट

नई दिल्ली। कर्नाटक के शिमोगा से एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। चुनाव के बीच आयकर विभाग ने जिले से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। चौकाने वाली बात यह है कि कैश एक कार में रखे स्पेयर टायर में रखा मिला। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने कर्नाटक और गोवा में कई जगहों पर छापेमारी कर अब तक 4 करोड़ रुपए सीज किए गए हैं।

कार की इंटसेप्शन से 40 लाख जब्त

जानकारी के मुताबिक IT के अधिकारियों ने जब कार में रखे टायर की जांच की तो उन्हें 2-2 हजार के नोट के बंडल मिले। IT विभाग ने इस छापेमारी का एक वीडियो भी जारी किया है। यही नहीं टायर के अलावा कार की इंटसेप्शन से 40 लाख जब्त किया गया। इसके अलावा आयकर ने जिन जगहों पर छापा मारा उनमें से बगलकोट के एक बैंक कर्मी के पास से एक करोड़ रुपए, गोवा में करीब 30 लाख रुपए की जूलरी और बीजापुर से 10 लाख की नकदी बरामद की गई है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:- Video: कार की स्टेपनी से निकले 2-2 हजार के बंडल, अधिकारी रह गए हैरान, जानें पूरा मामला

एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी

छापेमारी में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। विभाग से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि सीज की गई संपत्ति को बेंगलूरु से शिमोगा औक भद्रावती ट्रांसफर किया जा रहा था। इंटेसिजेंस को इस बारे में जानकारी मिली थी। इसी के मदद से गिरफ्तार हुए आरोप को बेंगलूरु से भद्रावती के रास्ते में उसे रोक लिया। आरोपी स्कॉर्पियो से नकद ले जा रहा था। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कैश और जूलरी जब्त किए जाने के मामले कर्नाटक से सबसे अधिक सामने आ रहे हैं।

Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Crime / कर्नाटक: शिमोगा में आयकर विभाग ने जब्त किए करोड़ों, कार की स्टेपनी से निकले 2-2 हजार के नोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो