scriptदिन को करता था वारदार और फुटपाथ पर गुजारता था रात, गिरफ्तार | Infamous snatcher and fugitive arrested | Patrika News
क्राइम

दिन को करता था वारदार और फुटपाथ पर गुजारता था रात, गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए फुटपाथ पर गुजारता था रात
भगोड़े को गिरफ्तार करने वाली टीम होगी सम्मानित
दोनों गिरफ्तार शख्स हरियाणा और बिहार के रहने वाले

नई दिल्लीOct 18, 2019 / 10:28 pm

Navyavesh Navrahi

arested_arested.png
जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों से एक कुख्यात झपटमार और एक भगोड़ा घोषित किए गए अपराधी को गिरफ्तार किया है। झपटमार का नाम गुलशन उर्फ गोलू और गिरफ्तार भगोड़े का नाम धर्मपाल है। नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार- ‘गिरफ्तार भगोड़ा घोषित अपराधी 50 साल का धर्मपाल मूल रूप से हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली कैंट इलाके में शस्त्र अधिनियम के तहत 2006 में मामला दर्ज किया गया था। धर्मपाल के पास से पुलिस को गिरफ्तारी के वक्त हथियार और कारतूस भी मिले हैं।’
ईश सिंघल के अनुसार- ‘धर्मपाल जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसके बाद फरार हो गया। 10 नवंबर, 2014 को उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। अदालत में धर्मपाल की जमानती उसकी पत्नी कमला देवी बनी थी। बाद में पत्नी और धर्मपाल दोनों गायब हो गए।’
धर्मपाल को पकड़ने पर डीसीपी ने मंदिर मार्ग थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, हवलदार रितुल कुमार और अखिलेश्वर स्वरूप यादव की टीम को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
दूसरे मामले में नई दिल्ली जिले के ही बाराखंभा थाना पुलिस ने गुलशन उर्फ भोलू उर्फ गोलू नामक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया है। भोलू ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा। किसान पिता का बेटा गोलू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बुरी संगत के चलते उसने 2008 में बिहार छोड़ दिया।
दिल्ली पहुंचने पर वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर गोलू पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के फुटपाथों पर दिन-रात गुजारता था। गोलू के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जो किसी से झपटा हुआ है।

Home / Crime / दिन को करता था वारदार और फुटपाथ पर गुजारता था रात, गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो