scriptजम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने स्कूल पर फेंके पेट्राल बम, सर्च ऑपरेशन शुरू | Jammu and Kashmir: Terrorists hurled petrol bombs at school in Shopian | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने स्कूल पर फेंके पेट्राल बम, सर्च ऑपरेशन शुरू

आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्कूल इमारत पर पेट्रोल बम फेंके
इस स्कूल को 10वीं बोर्ड की चल रही परीक्षा के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है

Nov 02, 2019 / 10:53 am

Mohit sharma

a4.png

,,

नई दिल्ली। संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार शाम दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्कूल इमारत पर पेट्रोल बम फेंके।

पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने शोपियां जिले में कुंदलान गांव में एक स्कूल की इमारत पर शुक्रवार को पेट्रोल बम फेंके।

इस स्कूल को 10वीं बोर्ड की चल रही परीक्षा के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में स्कूल कार्यालय को कुछ क्षति हुई है।

महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलकर बदले संजय राउत के तेवर, बोले- ‘CM शिवसेना का होगा’

a.png

ट्रक चालक की हत्या

इससे पहले कश्मीर के अनंतनाग जिला में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

चालक की पहचान रियासी निवासी नारायण दत्त के रूप में हुई। कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में यह चौथा हमला था। आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी।

महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना में खींचतान के बीच किसान ने लिखा राज्यपाल को पत्र, कहा- ‘मुझे बनाओ CM’

a1.png

उससे पहले एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने शोपियां में ही राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक बाग मालिक पर हमला कर दिया था।

बिहार: लालू यादव के घर नहीं होगी छठ पूजा, राबड़ी देवी को इसलिए लेना पड़ा यह फैसला

हमलों का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में सेब समेत अन्य उत्पादों के व्यापारियों में दहशत पैदा करना है। सरकार यहां व्यापार को बढ़ावा दे रही है।

a3.png

Home / Crime / जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने स्कूल पर फेंके पेट्राल बम, सर्च ऑपरेशन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो