scriptJK टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक और नसीम गीलानी के लिए जारी हुआ समन, NIA करेगी पूछताछ | JK terror funding case NIA summons Mirwaiz Umar Farooq and Naseem Geelani | Patrika News
क्राइम

JK टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक और नसीम गीलानी के लिए जारी हुआ समन, NIA करेगी पूछताछ

जम्मू-कश्मीर आतंकी वित्त पोषण मामले अलगाववादी नेता को NIA ने जारी किया समन
18 और 19 मार्च को मीरवाइज उमर फारुक और नसीम गीलानी से होगी पूछताछ
26 फरवरी को हुई थी इनके ठिकानों की तलाशी

Mar 15, 2019 / 10:51 am

Shweta Singh

Mirwaiz Umar Farooq and Naseem Geelani

JK टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक और नसीम गीलानी के लिए जारी हुआ समन, NIA करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर आतंकी वित्त पोषण (Terror funding) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक और नसीम गीलानी के लिए नया समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने दोनों नेताओं से पूछताछ के लिए 18 और 19 मार्च को उपस्थित होने के लिए मुख्यालय (दिल्ली) बुलाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1106395975822819333?ref_src=twsrc%5Etfw
11 मार्च को नहीं हुए थे पेश

आपको बता दें कि फारुक को 11 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। हालांकि, तब उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि एनआईए ने बीते 26 फरवरी को इस मामले में जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के ठिकानों की तलाशी थी। इनमें नसीम गिलानी और अशरफ सेहरी, यासीन मलिक , शब्बीर शाह, जफर भट्ट, मसरत आलम और मीरवाइज जैसे अलगाववादी नेता शामिल थे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष एनआईए ने मीरवाइज के दो मामा, मौलवी मंजूर और मौलवी शफत और उनके एक सहायक से भी पूछताछ की थी। ये दोनों सेवानिवृत्त वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हैं।

Home / Crime / JK टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक और नसीम गीलानी के लिए जारी हुआ समन, NIA करेगी पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो