Kerala : कोझीकोड स्टेशन से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद, तमिलनाडु की 1 महिला गिरफ्तार
- कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मिली बड़ी सपफलता।
- एक महिला के पास से 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डिटोनेटर बरामद।

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मंगलापुरम एक्सप्रेस से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं। इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में रेलवे और सिविल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
केरल: कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में एक महिला के पास से 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डिटोनेटर बरामद किए। pic.twitter.com/p4YYR1Bxdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2021
कुआं खोदने के लिए जिलेटिन खरीदी
चेन्नई-मंगलापुरम एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोटक मिलने के बाद एक संदिग्ध महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार मलि तमिलनाडु की बताई जा रही है। महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है। महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी।
क्या होता है विस्फोटक जिलेटिन
बता दें कि जिलेटिन एक तरह का विस्फोटक है। यह लिक्विड या ठोस फार्म में इस्तेमाल किया जाता है। ये गन-कॉटन फैमिली का विस्फोटक माना जाता है। भारत में इस विस्फोटक का इस्तेमाल पहाड़ों को तोड़ने और खादानों में किया जाता है। इसे खरीदने या रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती हैं।
जिलेटिन की मात्रा और इस्तेमाल सरकार निर्धारित करती है। जिलेटिन ट्रिगर पाने पर विस्फोट करता है। इसका इस्तेमाल नक्सली संगठन के अलावा आतंकी संगठन भी करते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi