scriptमुजफ्फरपुर: अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को AK-47 से भूना, पुलिस जांच में जुटी | Muzaffarpur: unidentified criminals killed former mayor Samir Kumar | Patrika News
क्राइम

मुजफ्फरपुर: अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को AK-47 से भूना, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर में रविवार शाम अज्ञात अपराधियों ने बीच सड़क पर पूर्व मेयर समीर कुमार को गोलियों से भून दिया।
 

नई दिल्लीSep 23, 2018 / 10:12 pm

Prashant Jha

samir kumar

मुजफ्फरपुर: अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को AK-47 से भूना, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला जारी है। अपराधियों ने जिले के पूर्व मेयर समीर कुमार गोली मार कर हत्या कर दी। साथ में उसके ड्राइवर की भी हत्या कर दी गई। बनारस बैंक चौक पर अज्ञात अपराधियों ने समीर कुमार की गाड़ी पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मौके पर ही समीर और उनके ड्राइवर की मौत हो गई ।सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद गाड़ी को सीज कर जांच की जा रही है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएकेएमसीएच भेज दिया गया है। सिटी एसपी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर दावा किया है।
ये भी पढ़ें: विशाखापत्तनम: नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, दो टीडीपी विधायक की गोली मारकर की हत्या

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इलाके में दहशत का माहौल

जानकारी के मुताबिक समीर कुमार अपनी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां उनकी गाड़ी पर बरसाने लगे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोलियों की तरतराहट सुनकर लोग यहां-वहां भागने लगे। वहीं दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे। बनारस बैंक चौक से लेकर जेल रोड और टॉवर तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है। हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि समीर कुमार की हत्या किसने की है और किस वजह से की गई है।
छोटन शुक्ला की हुई थी हत्या

दो दशक पहले मुजफ्फरपुर में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था। 1994 में छोटन शुक्ला को शहर में हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। यह वारदात उसी हत्याकांड की याद दिलाती है। छोटन शुक्ला जब दरभंगा से आ रहे थे तो फ्लाईओवर के पास उनकी एंबेसेडर कार पर AK-47 से गोलियां चलाई गई थी। जिसमें छोटन शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Home / Crime / मुजफ्फरपुर: अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को AK-47 से भूना, पुलिस जांच में जुटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो