scriptप्रद्युमन हत्याकांड: आरोपियों के रिश्तदारों का ऑडियो वायरल होने से केस में आया नया मोड़ | New TWIST in pradyuman murder case after audie viral | Patrika News
क्राइम

प्रद्युमन हत्याकांड: आरोपियों के रिश्तदारों का ऑडियो वायरल होने से केस में आया नया मोड़

प्रद्यूमन हत्याकांड में एक ऑडियो लीक होने के बाद नया मोड़ आ गया है।

नई दिल्लीNov 21, 2017 / 03:46 pm

ashutosh tiwari

CBI,audio viral, pradyuman murder case, प्रद्यूमन हत्याकांड
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार के एक रिश्तेदार को समन भेजा है। जांच एजेंसी को एक ऑडियो क्लिप मिला है। जिसके बाद कुमार के मामा ओपी चोपड़ा को समन भेजा गया। ऑडियो क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि सारा दोष स्कूल पर मढ़ दिया जाएगा। बस स्थिति को सामान्य होने दो। ऑडियो में पुलिस के साथ मिलीभगत की बात भी कही गई है।
ये बातें हुई पहले ऑडियो में
आरोपी छात्र का रिश्तेदार- नमस्ते

ओपी चोपड़ा (कंडक्टर के मामा)- अभी इतनी जल्दबाजी मत करो।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- जी ये स्कूल की ओर से ही किया गया है।
कंडक्टर के मामा- तुम नहीं जान सकते ये कैसे हुआ।
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- आप मुझे बताइए इस मामले से कैसे निपटा जाए।

ओपी चोपड़ा- ठीक है वक्त आने पर बताऊंगा कि कब और क्या करना है। तुम लोग जल्दबाजी मत करो।
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- आप मुझे बताइए कि कहां आना है?

ओपी चोपड़ा- मैं तुम्हें बता दूंगा कि किन लोगों से तुम्हे मदद मिल सकती है।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- आप मुझे कब फोन करेंगे?
ओपी चोपड़ा- पहले मुझे मेरे भांजे अशोक को इस मामले से निकालना है। वकील साहब (आरोपी स्टूडेंट का पिता) से कहिए कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नहीं तो वो अपने बेटे को खो देंगे। उम्मीद मत छोड़िए, मैं आपकी मदद करूंगा। ये सीबीआई का मामला है। अगर ये लोकल पुलिस का मामला होता तो अब तक निपट गया होता। सीबीआई को जांच करने दीजिए।
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- क्या अपने पास पास पूरे सबूत हैं।

ओपी चोपड़ा- हां हमारे पास पूरे सबूत हैं। मैं आपको बताऊंगा कि स्कूल की क्या गलती है.

इसके बाद पहला ऑडियो खत्म हो जाता है और दूसरे ऑडियो में ये बातें होती हैं।
दूसरा ऑडियो
ओपी चोपड़ा- तुम दुकान पर नहीं हो क्या? मैं ड्राइवर के परिवार से मिला। ड्राइवर और माली को टॉर्चर किया गया है। हमें कुछ करना होगा।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- हां, हमें कुछ तो करना होगा।
ओपी चोपड़ा- दोनों ने मुझसे कहा कि आपका बच्चा निर्दोष है। प्रिंसिपल दोषी हैं। उन्होंने इस मामले में बच्चे को फंसा दिया. आप लोग शांत रहें।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- हां हम लोग तो शांत हैं और कुछ नहीं कर रहे।
ओपी चोपड़ा- CBI किसी को मारती नहीं है। अशोक को भी कभी नहीं मारा गया। मीडिया हमारे पक्ष में है। अब मेरा ध्यान स्कूल के स्टॉफ पर है। मैं इस मामले को अलग-अलग चैनल में ले जाऊंगा। सीबीआई की विरोध मत करो।
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- हां, अशोक जानता है कि क्या सही है और क्या गलत। वो सच जानता है।

ओपी चोपड़ा- उसे बाहर आने दो। वो दो तीन महीने में जेल से बाहर आ जाएगा।
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- क्या उनकी ओर से तुम्हें पैसे दिए गए?

ओपी चोपड़ा- नहीं ये सब गलत है।

यहां पर दूसरा ऑडियो खत्म हो जाता है और तीसरे ऑडियो में ये बातें हुईं
ओपी चोपड़ा- जल्दबाजी मत करो। एक और लड़के का नाम सामने आएगा और इसके साथ मामले में स्कूल की भूमिका भी सामने आने वाली है।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- हम कुछ नहीं कर रहे अभी
ओपी चोपड़ा- भाई साहब (आरोपी स्टूडेंट का पिता) से कहिए कि वो शांत रहें।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- अच्छा अशोक कब बाहर आ रहा है?

ओपी चोपड़ा- उसे बाहर आने दो, फिर मैं तुम्हारे साइड हो जाऊंगा.
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- दूसरा लड़का कौन है? हम कब मिल सकते हैं। सारी बातें फोन पर नहीं की जा सकती।

ओपी चोपड़ा- नहीं-नहीं मुझसे मिलने की जरूरत नहीं. मैं मीडिया से घिरा हुआ हूं.
आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- ठीक है जैसा आप कहें।

ओपी चोपड़ा- सभी बच्चे फंसाए जा रहे हैं।

आरोपी छात्रा का रिश्तेदार- हां, पहले अशोक और अब ये लड़का।

Home / Crime / प्रद्युमन हत्याकांड: आरोपियों के रिश्तदारों का ऑडियो वायरल होने से केस में आया नया मोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो