scriptतंगधार और सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन, 2 पाक सैनिक ढेर | Pakistan violated ceasefire in Tangdhar and Keran sector | Patrika News
क्राइम

तंगधार और सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन, 2 पाक सैनिक ढेर

तीन दिन से पाकिस्तान की ओर से हो रहा सीज़फायर का उल्लंघन
पाकिस्तान की फायरिंग में 1 भारतीय जवान शहीद
सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग जारी

नई दिल्लीJul 31, 2019 / 08:23 am

Prashant Jha

ceasefire violation

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है। ताजा मामला तंगधार, अखनूर, सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलीबारी और मोर्टार दागे जा रहे हैं। तंगधार में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है।

सुंदरबानी में एक जवान शहीद

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से चल रही गोलीबारी में एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया। सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय जवान को गोली लगने से मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर पर मध्यस्थता से भारत ने किया इनकार तो तिलमिला उठा पाकिस्तान

भारतीय सेना दे रही मुहंतोड़ जवाब

पाकिस्तान मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। तंगधार और केरन सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं। भारतीय जवानों पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

 

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सीजफायर पर अपडेट्स:

बिजबेहरा इलाके में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

भारतीय सेना दे रही मुहंतोड़ जवाब

पाकिस्तान लगातार कर रहा संघर्ष विराम का उल्लंघन

इससे पहले पाकिस्तान द्वारा सोमवार और रविवार को भी मोर्टार दागे गए थे। पाकिस्तान की इस फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई थी, जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे पहले पिछले हफ्ते माछिल सेक्टर में एक जवान शहीद हो गया था। सोमवार की रात पाकिस्तान की सेना द्वारा कुपवाड़ा, पुंछ, शाहपुर में भी फायरिंग की गई थी।

Home / Crime / तंगधार और सुंदरबनी में सीजफायर का उल्लंघन, 2 पाक सैनिक ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो