क्राइम

पंजाब: जालंधर में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों में विस्फोट, हड़कंप

पंजाब के जालंधर में खाली पड़े प्लॉट पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों की बड़ी खेप में आग लग गई
विस्फोट से 15 घरों को नुकसान पहुंचा, इसकी आवाज घटना स्थल से दो किमी के दायरे में सुनाई दी

Oct 28, 2019 / 01:15 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक रिहायशी इलाके में खाली पड़े प्लॉट पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों की बड़ी खेप में आग लग गई। हादसे में पास के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। रविवार को हुए इस विस्फोट से करीब 15 घरों को नुकसान पहुंचा है और इसकी आवाज घटना स्थल से दो किमी के दायरे में सुनाई दी। घटनास्थल के पास पार्क किए गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

पश्चिम बंगाल: भाजपा स्थानीय नेता की बेरहमी से हत्या, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

किसी के जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जाना है। चीन निर्मित पटाखों को खुले में 30 बॉक्स में रखा गया था। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। दो महीने पहले भी गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में अनधिकृत पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद 21 लोग मारे गए थे और 26 घायल हो गए थे।

Hindi News / Crime / पंजाब: जालंधर में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों में विस्फोट, हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.