scriptतंजानियाई महिला पर हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निलंबित | Senior police officer suspended over assault on Tanzanian girl student | Patrika News
क्राइम

तंजानियाई महिला पर हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निलंबित

पुलिस आयुक्त एन एवस मेघारीख ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में यशवंतपुर संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ए एन पीसे को निलंबित कर दिया गया है

Feb 06, 2016 / 11:36 pm

जमील खान

Assault

Assault

बेंगलूरु। तंजानिया की एक महिला पर शहर में पिछले सप्ताह हुए हमले के मामले में कर्तव्यहीनता के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया, और हमलावर भीड़ का हिस्सा रहे दो अतिरिक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त एन एस मेघारिख ने संवाददाताओं से कहा, सहायक पुलिस आयुक्त ए एन पिसे को मामले से ठीक से न निपट पाने और दूसरी कार में बैठे लोगों का पता न लगा पाने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बाद में भीड़ ने उस कार को जला दिया था।

इस मामले में शनिवार को दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया, और इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों की संख्या 11 हो गई है। मामले में लापरवाही बरतने के लिए शुक्रवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के.एस.आर. चरण रेड्डी द्वारा की जा रही जांच के तहत निलंबित पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई है और घटना की स्थिति और चूक सुनिश्चित करने के लिए उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

इस बीच मेघारिख ने कहा कि सोलादेवनहाल में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्थानीय निवासियों और विदेशी नागरिकों, खासतौर से मुहल्ले में रह रहे अफ्रीकी विद्यार्थियों, के बीच किसी मुद्दे को सुलझाने के लिए शांति समूह गठित किए गए हैं।

इस बीच लगभग 200 अफ्रीकी विद्यार्थियों ने टाउन हाल में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, और 21 वर्षीय तंजानियाई महिला पर हमले की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने शहर में सभी विदेशी नागरिकों की हिफाजत की मांग की। हाथों में, शांति एवं मित्रता के संदेश लिखी तख्तियां और बैनर लिए एसोसिएशन ऑफ अफ्रीकन स्टूडेंट्स इन इंडिया के सदस्यों ने बेंगलुरू के नागरिकों से सद्भाव, आपसी सम्मान और सहअस्तित्व की अपील की।

राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वरा ने शुक्रवार को अफ्रीकी विद्यार्थियों को शहर में उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया था। इसके पहले उन्होंने तंजानिया के उच्चायुक्त जे.एच. जॉन डब्ल्यू.एच. किजाजी को दोषियों के खिलाफ उठाए गए कदमों और
सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी थी।

तंजानिया की 21 वर्षीय महिला पर एक क्रुद्ध भीड़ ने इस संदेह में हमला कर दिया था कि वह शराब के नशे में एम महिला पैदलयात्री शबाना ताज (35) को रविवार रात कार से कुचलने और उसके पति के. सनाउल्लाह को घायल करने वाले सूडानी विद्यार्थी मोहम्मद अहद इस्माइल (20) की एक मित्र है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एमबीए के विद्यार्थी सूडानी नागरिक को भीड़ से निकाल कर शबाना की मौत और शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार कर लिया। शबाना की मौत से गुस्साई एक अन्य भीड़ ने तंजानियाई महिला को निशाना बनाया और उसकी कार को आग के हवाले कर दिया। कार में वह तीन पुरुष मित्रों के साथ सवार थी। भीड़ ने यह समझा कि वह इस्माइल की मित्र है।

पीडि़ता ने अपने बयान में नंगा किए जाने या नंगा घुमाए जाने से इंकार किया है, लेकिन कहा कि भीड़ ने उस पर हमला किया और उसके साथ छेड़छाड़ की और धक्का-मुक्की में उसका टॉप (टी-शर्ट) फट गया।

Home / Crime / तंजानियाई महिला पर हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो