scriptकैदी को शॉपिंग कराना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा | Shopping with prisoner costs Delhi police heavily | Patrika News
क्राइम

कैदी को शॉपिंग कराना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा

दिल्ली पुलिस के 6 जवानों को गैंगस्टर को शॉपिंग कराने के लिए बर्खास्त कर दिया गया

Sep 03, 2015 / 10:56 am

सुभेश शर्मा

prisoner shopping with police

prisoner shopping with police

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के छह पुलिसकर्मियों को एक गैंगस्टर कैदी को खरीदारी कराने ले जाना महंगा पड़ा। उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मनोज बक्करवाला को27 अगस्त को एक अदालत में सुनवाई के लिए तिहाड़ से आगरा ले जाया जा रहा था। वहां से दिल्ली रवाना होने से पहले मनोज ने जूते खरीदने की इच्छा जताई और इस पर सभी पुलिसकर्मी उसे जूते खरीदवाने बाज़ार ले गए। 


इन छह कर्मियों की पहचान सहायक उप-निरीक्षक अश्विनी, हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल संजय, कृष्ण, योगिंदर और पदम के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात थे। इनको दिल्ली की जेलों और दिल्ली से बाहर की अदालतों या अस्पतालों व अन्य स्थानों के बीच विचाराधीन कैदियों को ले जाने-लाने का काम सौंपा गया था।

 


यह सारा मामला प्रकाश में तब आया जब उस दुकानदार ने यह पूरी बात अपने एक मीडियाकर्मी दोस्त को बता दी और ने यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। के बाद इन भी छह पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया

Home / Crime / कैदी को शॉपिंग कराना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो