scriptयाकूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई | Supreme court to hear Yakub's petition on | Patrika News
क्राइम

याकूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

टाडा की अदालत ने 27 जुलाई 2007 को याकूब को आपराधिक साजिश का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी

Jul 27, 2015 / 02:41 pm

जमील खान

Yakub Memon

Yakub Memon

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट 1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन की ओर से डेथ वारंट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। हालांकि, सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोर्ट अब इस पर कल सुनवाई करेगा, लेकिन उसकी सजा पर फिलहाल रोक नहीं लगाई गई है।

महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि धमाकों के मुख्य आरोपी टाईगर मेमन के भाई याकूब को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुर्नयाचिका खारिज करने के बाद उसे क्यूरेटिव याचिका दायर करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था।

टाडा की अदालत ने 27 जुलाई 2007 को याकूब को आपराधिक साजिश का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद उसने माफी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसे कहीं से भी राहत नहीं मिली।

Home / Crime / याकूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो