क्राइम

मुंबई: सचिन वाजे केस में कोर्ट ने दो और पुलिसकर्मियों को NIA की कस्टडी में भेजा

मुंबई के चर्चित सचिन वाजे केस में मुंबई पुलिस के दो और अफसरों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेज दिया गया है।

नई दिल्लीMar 30, 2021 / 04:11 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। मुंबई के चर्चित सचिन वाजे केस में मुंबई पुलिस के दो और अफसरों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की कस्टडी में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने मुंबई पुलिस के निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे और नरेश को सात अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा है। दोनों ही पुलिसकर्मी मनसुख हिरेन केस में गिरफ्तार किए गए थे।

एंटीलिया केसः सचिन वाजे के होटल मामले में एक और बड़ा खुलासा, सामने आया 5 बैग के अंदर का सच

https://twitter.com/ANI/status/1376835515937267714?ref_src=twsrc%5Etfw

एंटीलिया केसः सचिन वाजे निकला साजिश का मास्टर माइंड! NIA ने बताया क्यों उठाया ये कदम

आपको बता दें कि मनसुख हिरेन केस पिछले दिनों देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक पदार्थ से लदी मिली स्कॉर्पियों केस से जुड़ा है। दरअसल, मनसुख ही स्कॉर्पियों का मालिक थे, जिसकी लाश मुंबई के एक सुनसान इलाके से बरामद हुई थी। पुलिस ने इस केस में मुंबई पुलिस के सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने वाजे की निशानदेही पर मिठी नदी से गाडिय़ों की नंबर प्लेट और लैपटॉप बरामद किए हैं।

Home / Crime / मुंबई: सचिन वाजे केस में कोर्ट ने दो और पुलिसकर्मियों को NIA की कस्टडी में भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.