क्राइम

प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को मिले मेल से हड़कंप

किसी अज्ञात ने ईमेल से पीएम मोदी को मारने की धमकी दी है।

नई दिल्लीOct 13, 2018 / 11:47 am

Saif Ur Rehman

हरियाणा पुलिस के डीआईजी को लोगों ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को अज्ञात शख्स ने ई-मेल भेजा है। ई-मेल में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस ई-मेल के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से आ रही खबरों की मानें तो असम की किसी जगह से यह ई-मेल भेजा गया है। ई-मेल में महीना और 2019 का जिक्र भी है।सुरक्षा एंजेसियां इस खबरे है बाद एक्शन में आ गई हैं। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद पीएम मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जहूर ठोकर फरार

नक्सलियों ने दी थी जान से मारने की धमकी

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की तरफ से पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचे जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ था। यह खुलासा नक्सलियों के संपर्क में रहने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए रोना जैकब विल्सन के पास से मिली चिट्ठी से हुआ था। इससे पहले 2017 में यूपी पुलिस के लखनऊ कंट्रोल रूम से नई दिल्ली जिले के तीन थानों तुगलक रोड, चाणक्यपुरी व साउथ एवेन्यू में शिकायत लिखवाई गई थी। इसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति ने फोन कर कहा है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा है और वह प्रधानमंत्री को मार देगा। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास में आग लगा देगा। जिसके हड़कंप मच गया था।बता दें कि 2014 में उनके पीएम बनते ही उनकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को काफी मजबूत कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें – बिहार: देर रात कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, जांबाज थाना प्रभारी हुए शहीद

Home / Crime / प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को मिले मेल से हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.