scriptवोटरों के लिए मंगार्इ ट्रक भरके शराब | whisky of rs 80 lakh captured by police | Patrika News
क्राइम

वोटरों के लिए मंगार्इ ट्रक भरके शराब

मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को परोसने के लिए ले जाई जा रही 80 लाख की शराब को आबकारी विभाग की टीम ने इंदिरापुरम और मोदीनगर इलाके से बरामद किया है। शराब को हरियाणा के रास्ते गाजियाबाद लाया गया।

जोधपुरDec 03, 2015 / 02:32 pm

Sarad Asthana

गाजियाबाद। महानगर के ग्रामीणों क्षेत्रों में चुनाव का दौर चल रहा है। शराब और दबाव से वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। मुरादनगर ब्लॉक में पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले ही प्रत्याशी खुद की जीत को पक्का करने के लिए साम, दाम, दंड भेद लगा रहे हैं।

इसी कड़ी में चुनाव से पहले मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को परोसने के लिए ले जाई जा रही 80 लाख की शराब को आबकारी विभाग की टीम ने इंदिरापुरम और मोदीनगर इलाके से बरामद किया है। शराब को हरियाणा के रास्ते गाजियाबाद लाया गया। पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो ट्रकों को जब्त किया गया है। शराब तस्करों के खिलाफ शराब अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

sharab


मोदीनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चमन पुत्र गोवर्धन निवासी सोनीपत और शीलू पुत्र भोलू निवासी सोनीपत को पकड़ा है। दोनों शराब तस्कर एक कैंटर में हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के महंगे ब्रांडों की 390 पेटी शराब लेकर जा रहे थे। शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

वहीं, इंदिरापुरम पुलिस ने यूपी गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 900 पेटी शराब को बरामद किया है। ट्रक को चला रहे चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए लाया गया था। 900 पेटी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है, जिसके लिए प्रत्याशी की तरफ से पेंमेट किया जा चुका है।

एसपी सिटी डॉ. अजय पाल शर्मा ने प्रेसवार्ता करके बताया कि इंदिरापुरम और मोदीनगर पुलिस के द्वारा 80 लाख रुपये की 1290 पेटी शराब पकड़ी गई है। शराब का आॅर्डर देने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।

Home / Crime / वोटरों के लिए मंगार्इ ट्रक भरके शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो