नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 10:16:59 am
Prabhanshu Ranjan
Youtuber Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूब मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जाती है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई वाला फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस से भाग रहे मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
Youtuber Manish Kashyap: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की फर्जी खबर दिखाने वाले बिहार के यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उसे बड़ी सरगर्मी से तलाश रही है। लेकिन अभी तक पुलिस मनीष कश्यप और उसके एक और साथी युवराज सिंह राजपूत को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक चोट देनी शुरू की है। मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने फ्रीज कर दिया है। इन चारों बैंक खातों में 42 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। जिसे मनीष कश्यप निकाल नहीं सकेगा। दूसरी ओर फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी और इसके सहयोगी युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ बुधवार को पटना के कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। वारंट जारी करने के लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कोर्ट में अर्जी दी थी।