scriptआरटीपीसीआर से 76 की जांच,एएनएम समेत 38 पॉजिटिव | 76 checks from RTPCR, 38 positive including ANM | Patrika News
डबरा

आरटीपीसीआर से 76 की जांच,एएनएम समेत 38 पॉजिटिव

76 checks from RTPCR, 38 positive including ANM, news in hindi, mp news, dabra news
महिला बाल विकास विभाग की एक बाबू , दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले

डबराApr 26, 2021 / 12:28 am

संजय तोमर

आरटीपीसीआर से 76 की जांच,एएनएम समेत 38 पॉजिटिव

आरटीपीसीआर से 76 की जांच,एएनएम समेत 38 पॉजिटिव

भितरवार. बीते रोज स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच में बदलाब कर आरटीपीसीआर पद्धति से 74 लोगों की जांच के लिए नमूने लेकर ग्वालियर भेजे थे। जिसकी रविवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में महिला बाल विकास विभाग की एक बाबू , पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मी सहित नगर एवं विभिन्न गांवों के 38 लोग कोरोना संर्मित निकले हैं। जानकारी के अनुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले सर्दी,खांसी,जुकाम बुखार के मरीजों की फीबर क्लनिक पर कोरोना की जांच की जा रही है।
माह मार्च से शुरू कोरोना की जांच अब तक किट के माध्यम से की जा रही थी। लेकिन शनिवार से इस व्यवस्था में बदलाब कर दिया गया है। फीबर क्लिनिक पहुँचे विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 74 लोगों की जांच लैब टेक्नीशियन पुरुषोत्तम उपाध्याय एवं मोइन खान द्वारा आरटीपीसीआर पद्धति से की थी और सेम्पलिंग के बाद नमूने जांच हेतु ग्वालियर भेजे थे। जिसकी जांच रिपोर्ट रविवार 10 बजे जारी की गई। जिसमें वार्ड महिला बाल विकास की महिला बाबू और उसकी पुत्र वधु एवं पुलिस थाने के दो आरक्षक सहित ग्राम ईटमा,गोहिंदा,बरुआ,बनियातोर एवं नगर के वार्ड 2,8,9,12 सहित अन्य वार्डों में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं।

Home / Dabra / आरटीपीसीआर से 76 की जांच,एएनएम समेत 38 पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो