डबरा

भाजपा नेता पर मामला दर्ज, दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया से है खास नाता

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

डबराJan 24, 2020 / 01:49 pm

monu sahu

bjp leader brother shops sealed after corona negligence

डबरा। चीनोर में संतोष शर्मा द्वारा बलारी माता मंदिर स्थित कुएं में जाल से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगाने के मामले में चीनोर पुलिस ने भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सूर्य भान सिंह पवैया समेत इंद्रभान दीपेंद्र पवैया और योगेश पवैया के खिलाफ प्रताडि़त किए जाने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बीच सड़क पर मची चीख पुकार और चंद मिनट में चली गई एक ही परिवार के छह लोगों की जान

यहां बता दें कि दो दिन पहले पहले संतोष शर्मा से योगेश पवैया का विवाद हुआ था और योगेश ने उसे चाकू मार दिया था। घायल होने पर मामला थाने पहुंचा लेकिन काफी समय तक सुनवाई ना होने के कारण आवेदन ले लिया था। बताते हैं कि थाने में भी संतोष ने फांसी लगाने का प्रयास किया था अगले दिन पुलिस ने योगेश पवैया के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था।
भाजपा में जाने पर दिग्गज विधायक बोले, मैं कांग्रेस पार्टी का ऋणी हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा

मामला दर्ज होने के बाद दीपेंद्र पवैया ने जो कि योगेश का चचेरा भाई है राजीनामा के लिए बुधवार को धमकाया। इसी बात के चलते संतोष ने कुएं के जाल से फांसी लगा ली। सूर्य भान सिंह पवैया भाजपा वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया की चचेरा भाई है।
मकान-दुकान तोडऩे पर लोगों ने मचाया हंगामा, लगाया भेदभाव का आरोप फिर बने यह हालात

Home / Dabra / भाजपा नेता पर मामला दर्ज, दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया से है खास नाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.