scriptप्रधानमंत्री बने तो आमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया नन्ना को | dabra kavi nanna memory with atal bihari vajpayee | Patrika News
डबरा

प्रधानमंत्री बने तो आमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया नन्ना को

प्रधानमंत्री बने तो आमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया नन्ना को

डबराAug 17, 2018 / 12:09 pm

Gaurav Sen

atal bihari vajapayee

प्रधानमंत्री बने तो आमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया नन्ना को

डबरा। भले ही पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। डबरा से उनका काफी लगाव था और ग्वालियर में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वे 3 बार प्रचार के लिए डबरा आए थे। कवि हृदय वाजपेयी कीे इस दौरान नगर के वरिष्ठ साहित्यकार सियाराम सर्राफ (नन्ना) से उनकी मित्रता हो गई थी। पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते उनका आना जाना भी था। जब वे प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने नन्ना को आमंत्रण पत्र भेजकर 26 मार्च 2003 में पीएम कार्यालय बुलाया था।

Big breaking : यहां भगवान की तरह पूजे जाते हैं अटल, भक्त करने आते है पूजा

नन्ना के पुत्र सतीश और भतीजे रामानंद गुप्ता ने बताया कि पत्र मिलते ही नन्ना के साथ वे भी गए। मिलने का समय शाम 5.30 बजे तय हुआ था। नन्ना चार बजे पहुंच गए। काफी समय तक इंतजार करने के बाद नन्ना ने संदेश भिजवाया कि मैं ज्यादा देर इंतजार नहीं कर सकता तब वाजपेयी ने आधा घंटा पहले बुलाकर समय दिया और आधा घंटे की वजाए डेढ़ घंटा चर्चा की। नन्ना की हर कविताओं को पढ़ा और प्लेन से अपने साथ नन्ना को दिल्ली से चित्रकूट ले गए। नेता प्रतिपक्ष होने पर अटलबिहारी वाजपेयी ने नन्ना द्वारा लिखी गई कसक कविता संग्रह कृति पर लेख लिखा और कृति का विमोचन किया था।

Big breaking : सुल्तानगढ़ में पिकनिक मनाने गए 10 लोग बहे, 25 पानी में फंसे,See video


घर पर आते ही चल दिए थे प्रचार पर

ग्वालियर लोकसभा चुनाव में माधवराव सिंधिया के खिलाफ अटलहिारी वाजपेई चुनाव लड़ रहे थे तब डबरा में प्रचार के लिए आए तो पूर्व विधायक गोपीराम कुकरेजा के घर पहुंचे और बस इतना ही बोला कि- नाराज चल रहे हो क्या यह सुनते ही गोपीराम राम कुकरेजा कुछ नहीं बोल सके और चप्पल पहनकर उनके साथ प्रचार के लिए चल पड़े। पुत्तुलाल गुप्ता के घर भी आए और उनके साथ भी मित्रता रही।

Home / Dabra / प्रधानमंत्री बने तो आमंत्रण देकर दिल्ली बुलाया नन्ना को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो